LPG Gas Cylinder: आज से घरेलू गैस सिलेंडर हुआ महंगा, अब हॉकर को देने होंगे इतने रुपये
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब आम आदमी को घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) खरीदने के लिए थोड़ी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं. आज यानि एक जुलाई से 14.2 किलो वाले सिलेंडर में गैस भरवाने के लिए आपको 25 रुपये अधिक देने होंगे. इसके अलावा 19 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए आपको 76 रुपये अधिक देने पड़ेंगे.
दिल्ली में गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर लेने के लिए बिना 809 रुपये की जगह अब आपको 834.50 रुपये देने होंगे. वहीं कोलकाता में इस सिलेंडर के दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये कर दिए गए हैं. इसके अलावा मुंबई में अब गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 809 रुपये की जगह 834 रुपये देने होंगे.
वहीं 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में पिछले महीने 1473.50 रुपये का थो जो कि अब 1550 रुपये का कर दिया गया है. वहीं कोलकाता में इस सिलेंडर के दाम 1544.50 रुपये से बढ़कर 1651.5 रुपये कर दिए गए हैं. इसके अलावा मुंबई में 19 किलोग्राम वाले गैंस सिलेंडर खरीदने के लिए आपको 1422.50 रुपये की जगह 1507 रुपये देने होंगे.
आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. क्योंकि हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है इसलिए एलपीजी के दामों में भी अंतर देखने को मिल जाता है. मई और जून के महीने में की गई समीक्षा के दौरान एलजीपी के सिलेंडर पर दाम नहीं बढ़ाए गए थे.
ये भी पढ़ें: लगातार गिरावट के बाद सोने की कीमत में आयी मामूली तेजी, जानें ताजा रेट