LPG Gas Cylinder Price: घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े, अब दिल्ली वालों को देने होंगे इतने रुपये
LPG Gas Cylinder Price: एलजीपी (LPG) सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. यह नए रेट बीते हुए कल यानि 17 अगस्त से लागू हो गए हैं. अब आपको 14.2 किलो का गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 859.50 रुपये देने होंगे. आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने सिलेंडर पर दूसरी बार रुपये बढ़ाए हैं.
समाचार एजेंसी एनएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी होने के बाद अब दिल्ली वासियों को बिना सबसिडी वाला सिलेंडर को खरीदने के लिए 859.50 रुपए देने होंगे. दरअसल, इससे पहले 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जानें कहां कितने का हुआ सिलेंडर
गौर करने वाली बात यह है कि व्यावसायिक गैस सिलेंडर भी अलग-अलग जगहों पर 70 रुपये तक महंगा हो गया है. वहीं दिल्ली में 19 Kilo के कमर्शियल सिलेंडर करीब 1620 रुपए का मिल रहा है. इसके अलावा गोरखपुर में 19 किलो का सिलेंडर 1765 रुपये पर पहुंच गया है. लेकिन बिहार में कमर्शियल सिलेंडर 5 रुपए सस्ता होने के बाद वहां इसकी कीमत 1836 रुपए है.
आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने जून के महीने में कमर्शियल सिलेंडर में 122 रुपए कम किए थे. जनवरी में दिल्ली के अंदर LPG सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी, जो कि फरवरी में बढ़कर 719 रुपये सिलेंडर हो गई थी. इसके बाद 15 फरवरी को ये दाम बढ़ाकर 769 रुपये हो गए थे. फिर 25 फरवरी को LPG सिलेंडर के दाम 794 रुपये हुए और मार्च में LPG सिलेंडर के दाम 819 रुपये हो गए थे.
ये भी पढ़ें: आज HDFC के शेयर में आया भारी उछाल, जानें SBI और Yes Bank का हाल