LPG Gas Cylinder Price: घरेलू गैस सिलेंडर पर आज फिर बढ़े 25 रुपये, जानें अब तक कितने का हुआ
महीने की शुरुआत में ही जनता की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ने जा रहा है क्योंकि आज से रोटियां और महंगी हो गई हैं. तेल कंपनियों ने आज यानि बुधवार को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) पर 25 रुपये का इजाफा कर दिया है. इसके अलावा 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 75 रुपए बढ़ाए गए हैं. यानि कि अब होटलों में भी खाना महंगा होने वाला है.
आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने अगस्त के महीने में ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. दिल्ली में पहले रसोई गैस सिलेंडर के रेट 834.50 रुपए थे फिर ये दाम बढ़कर 859.50 रुपए पर पहुंच गए. जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किग्रा का एलपीजी गैस सिलेंडर 884.5 रुपए का हो गया. देखा जाए तो 15 दिन में एलपीजी सिलेंडर पर 50 रुपये तक महंगाई आई है.
शहरों में अब इतने का मिलेगा सिलेंडर
घरेलू गैस सिलेंडर बढ़ने के बाद अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपए से बढ़कर 884.50 रुपए हो गई है. इसके अलावा दिल्ली वालों को 19 किग्रा कमर्शियल गैस लेने के लिए अब 1,693 रुपए देने होंगे. वहीं कोलकाता के लोगों को रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए अब 911 रुपए देने पड़ेंगे .कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए अब 1,772 रुपए चुकाने पड़ेंगे. वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पर 1,649 रुपए और चेन्नई में 1,831 रुपए प्रति सिलेंडर देने हेंगे.
नौ महीनों में सिलेंडर पर बढ़े 190.50 रुपये
गौर करने वाली बात यह है कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम में जारी करती हैं. यह दाम सुबह छह बजे जारी किए जाते हैं. दिल्ली में इस साल जनवरी के महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 694 रुपए थे, जिसमें लगातार इजाफा होने के बाद अब 884.50 रुपए पर पहुंच गया है. यानि कि नौ महीनों में एलपीजी गैस सिलेंडर पर 190.50 रुपये बढ़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: आज SBI और HDFC के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, Yes Bank में भी दिखी तेजी