LPG Gas Price: वित्त वर्ष के पहले ही दिन सरकार ने दी महंगाई से राहत! कम हुए रसोई गैस के दाम,जानें क्या है आपके शहर में नए रेट?

 
LPG Gas Price: वित्त वर्ष के पहले ही दिन सरकार ने दी महंगाई से राहत! कम हुए रसोई गैस के दाम,जानें क्या है आपके शहर में नए रेट?

LPG Gas Price: अप्रेल के पहले ही दिन जनता को सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कटौती कर के महंगाई से राहत दी है. बता दें कि सरकार ने आज से कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कर दिए है। वहीं घरेलू गैस के दाम में कोई राहत नही दी गई हैं.

वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की गिरावट के चलते राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2028 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं. वहीं कोलकाता में 2132,मुंबई में 1980 और चेन्नई में 2192.50 रुपये का मिल रहा है.आपको बता दें कि नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1641981047247339520?s=20

घरेलू सिलेंडर पर कोई राहत नहीं

आज घरेलु सिलेंडर के दामों पर कोई राहत नही दी गई है.बता दें कि सरकार ने होली से पहले और चुनावों के तुरंत बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया था. जिसके बाद अभी भी 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 1103 रुपये में, मुंबई में 1102.50 रुपये में, कोलकाता में 1129 रुपये में और चेन्नई में 118.50 रुपये में मिल रहा है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को अब फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें पूरी डिटेल

Tags

Share this story