Maharaja Express Train: ये है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, किराया सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

 
Maharaja Express Train: ये है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, किराया सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Maharaja Express Train Ticket: जब भी ट्रेन में सफर करने की बात आती है. कई लोगों को स्‍टेशन की गदंगी, ट्रेनों के खराब हालात याद आते होंगे, लेकिन क्‍या आपने कभी महाराजा एक्‍सप्रेस के बारे में सुना है? बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express Train) ट्रेन को इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से संचालित किया जाता है. यह ट्रेन देश के चार अलग-अलग रूटों पर चलाई जाती है.

इन चार में से आप किसी एक रूट का चयन कर सकते हैं.यह सफर 7 दिन का होता है. आप सात दिन तक इस लग्जरी ट्रेन का मजा ले सकते हैं.ये ट्रेन कोई ट्रेन नहीं बल्कि रजवाड़ों का महल है. जी हां, अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप खुद ही जान जाएंगे. आप सोचने लगेंगे कि क्‍या सच में ट्रेन में भी इतनी सुविधा हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

यहां देखें Maharaja Express Train का वीडियो

https://www.youtube.com/embed/siI63fBRyhQ

वीडियो की शुरुआत में कुशाग्र नाम के एक शख्स ने महाराज एक्सप्रेस के सुइट रूम को दिखाया है. वीडियो में एक सुइट रूम में खाने की जगह, शॉवर लगा बाथरूम, दो मास्टर बेडरूम दिख रहे हैं. शख्स ने बताया कि इस सुइट का किराया करीब 20 लाख रुपये है. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के बाद लोगों ने कई कमेंट किए हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि इसमें टिकट लेने से अच्छा है कि कोई फ्लैट खरीद लूं. वहीं एक ने लिखा कि इस पैसे को प्रॉपटी में लगा सकता हूं. तीसरे यूजर्स ने कहा कि इससे पूरी दुनिया घूमकर आ सकता हूं. 

19 लाख से भी महंगा है टिकट

इस वीडियो को 10 नवंबर को शेयर किया था. जिसमें ब्‍लॉगर का दावा है कि इस ट्रेन का टिकट 19 लाख से भी ज्‍यादा है. इसके बाद ही लोगों ने इस वीडियो पर खुब कमेंट्स किए. एक यूजर लिखता है कि इतने महंगे टिकट को खरीदने की बजाए मैं प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करूंगा. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि इतने पैसे से तो मैं न्‍यूयॉर्क घूम लूंगा. 

ये भी पढ़ें: CGPSC PCS Exam 2022- सीजीपीएससी कर रहा 189 पदों पर भर्ती, जानें कब होगी परीक्षा और कैसे होगा सलेक्शन

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story