महिला सम्मान सर्टिफिकेट सेविंग स्कीम है कमाल की! 10 लाख से ज्यादा ने खुलवाया खाता
Mahila Samman Certificate: महिलाओं के लिए अप्रैल 2023 से महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम को लॉन्च हुई। इस योजना को बहुत ही जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। इस स्कीम में अब तक 10 लाख से ज्यादा महिलाएं निवेश कर चुकी हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि नारी शक्ति को और सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी का सार्थक प्रयास ही है किन 10 लाख महिलाओं ने कदम बढ़ाया है।
क्या है महिला सम्मान सेविंग ?
योजना के मुताबिक महिलाओं के लिए दो साल की इस डिपॉजिट स्कीम में निवेश पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत केवल महिलाएं ही खाते खोल सकती हैं. या फिर किसी नाबालिग लड़की के नाम पर उसके अभिभावक खाते खोल सकते हैं. कोई महिला या नाबालिग लड़की के नाम 31 मार्च 2025 तक इस स्कीम में खाता खोला जा सकता है। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के खाते में 1,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक डिपॉजिट किया जा सकता है। सालाना 7.5 फीसदी ब्याज निवेशकों को दिया जाएगा और ब्याज की रकम को हर तिमाही बाद खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। स्कीम के मैच्योरिटी के बाद अकाउंट होल्डर फॉर्म-2 भरकर पैसा निकाल सकते हैं। स्कीम की अवधि के एक साल के पूरा होने के बाद भी अकाउंट होल्डर के पास 40 फीसदी रकम निकालने का विकल्प मौजूद है।
6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ निवेश
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अब तक 1.026 मिलियन महिला निवेशक कुल 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम निवेश कर चुकी हैं. आने वाले दिनों में स्कीम में निवेश और ज्यादा आने की उम्मीद है क्योंकि सरकार ने सभी सरकारी बैंकों और कुछ चनिंदा निजी बैंकों को इस स्कीम को अपने शाखाओं में रोलआउट करने को कहा है। अब तक केवल पोस्ट ऑफिस के जरिए योजना में निवेश किया जा रहा था। वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी सरकारी बैंकों समेत आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक को इस योजना को ऑपरेट करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?