Mega E-Auction: Bank of India बहुत सस्ते में इन बड़े शहरों में मकान और घर खरीदने का दे रहा है मौका, तुरंत देखें ये जानकारी

 
Mega E-Auction: Bank of India बहुत सस्ते में इन बड़े शहरों में मकान और घर खरीदने का दे रहा है मौका, तुरंत देखें ये जानकारी

Bank of India Mega E-Auction: बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 25 जुलाई, 2022 को एक मेगा ई-ऑक्शन करने जा रहा है. इसके लिए Bank of India द्वारा भारत के अलग-अलग जोन में अचल संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. अगर आप भी सस्ते में घर, मकान या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. आप इस मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर काफी सस्ते दाम दाम में अपनी प्रॉपटी को खरीद सकते हैं.

ये नीलामी बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई तथा ऐसे अनेक शहरों में 25 जुलाई, 2022 को होने जा रही है. बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक, Bank of India के इस Mega E-Auction में करीब 200 से अधिक संपत्तियों की नीलामी होनी है.

Mega E-Auction: Bank of India बहुत सस्ते में इन बड़े शहरों में मकान और घर खरीदने का दे रहा है मौका, तुरंत देखें ये जानकारी

इसमें कस्टमर्स को वर्किंग प्लेस, फ्लैट/.अपार्टमेंट / आवासीय घर, खाली साइट, कमर्शियल शॉप, औद्योगिक भूमि/ भवन आदि खरीदने का मौका मिलेगा. अगर आपको भी कोई प्रॉपर्टी खरीदनी है तो तुरंत बैंक से संपर्क करें और एक खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर भी करें.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : Credit Card Update: इन बातों का रखेंगे ख्याल तो क्रेडिट कार्ड कभी नहीं बनेगा बोझ, रहेंगे हमेशा टेंशन फ्री, तुरंत जानें

Tags

Share this story