Milk Price Hike: मदर डेयरी और अमूल के दूध में 2 रूपए का इजाफा, जानें अब बाजार में कितने का मिलेगा दूध?

 
Milk Price Hike: मदर डेयरी और अमूल के दूध में 2 रूपए का इजाफा, जानें अब बाजार में कितने का मिलेगा दूध?

Milk Price Hike: तेजी से बढ़ रही महंगाई के बीच अब दूध के दाम भी आसमान छू रहे हैं। मदर डेयरी और अमूल ने दूध के दाम में 2 रूपए का इजाफा किया है। इतनी महंगाई से अब हर घर के किचन का बजट बिगड़ने लगा है। दूध के दाम में बढ़ोतरी 17 अगस्त से लागू होगी। हर घर में दूध की मांग होती है, चाय पीने से लेकर मिठाइयों में भी दूध की जरुरत होती है।

कंपनियों ने दूध की कीमतों में अचानक हुए इजाफे के पीछे खरीद और लागत वजह बताई है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल से दूध और डेयरी प्रोडक्ट का उत्पादन और बिक्री करता है। अमूल ने अहमदाबाद, दिल्ली, एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई समेत सभी बाजारों में दूध की कीमत में इजाफा किया है।

WhatsApp Group Join Now
Milk Price Hike: मदर डेयरी और अमूल के दूध में 2 रूपए का इजाफा, जानें अब बाजार में कितने का मिलेगा दूध?

मदर डेयरी दिल्ली-NCR में बड़ा आपूत्तिकर्ता है और हर दिन 30 लाख लीटर दूध की बिक्री है। इस समय फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रूपए प्रति लीटर हो गई है। दूध के दामों से हर कोई परेशान है। जब दूध की लागत बढ़ेगी तो बाकी खान-पान की चीजों में भी महंगाई रफ़्तार पकड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: NFSA: राशन कार्ड धारकों को अब नहीं मिलेगा फ्री राशन, गेहूं-चावल के लिए देने होंगे पैसे, जानें क्यों हुआ ऐसा बदलाव?

Tags

Share this story