Money Tips: घर पर पड़ा पुराना बेकार सिक्का आपको दिला सकता है लाखों रुपए, जानें प्रोसेस
Money Tips: ऑनलाइन के इस जमाने में सिर्फ पुराना सोफा और मोबाइल ही नहीं बल्कि वह पुराना सिक्का भी बिकता है जो कभी बाजार का रौनक हुआ करता था। 25 और 50 पैसे के पुराने सिक्के से आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिक्के को नीलाम करना होगा, मोबाइल पर ऑनलाइन!
जी हां! बचपन में टॉफी खाने के लिए मिलने वाला पुराने सिक्के को अगर आपने सहेज कर रखा है तो आपको लखपति बना सकता है. कैसे.. आइये जानते हैं…
कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में पुराने सिक्कों, नोटों की बोलियां लग रही हैं। अब सवाल है कि इन पुराने सिक्कों को खरीद कौन रहा है। कई लोगों को एंटीक चीजें इकट्ठे करने का शौक होता है। वे लोग बेहद पुराने और दुर्लभ सिक्के खरीद कर आपको मुंहमांगी कीमत दिला सकते हैं।
1995 में ढाला गया सिक्का जिसके पीछे भारत का नक्शा और नक्शे में झंडा बना है। क्विकर वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के की कीमत 5 लाख रुपए है।
वैसे ही 1947 से पहले वाले क्वीन विक्टोरिया के एक रुपए के सिल्वर कॉइन के बदले 2 लाख रुपए तक मिल सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी एम्परर जॉर्ज वी किंग के वर्ष 1918 के एक रुपए के ब्रिटिश कॉइन की कीमत तो 9 लाख रुपए तक लगाई गई है। हालांकि यह खरीददारी विक्रेता और खरीदार पर निर्भर करता है कि वे जिस कीमत पर सहमत होते हैं।
ऐसे बेच पाएंगे ये सिक्का:
*अगर आपके 2011 में बना हुआ 50 पैसे का सिक्का है तो इसे आप OLX पर ऑनलाइन बेच सकते हैं। वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को अच्छा खासा पैसा दे रहा है।
*सबसे पहले सिक्का बेचने के लिए आपको Olx पर एक सेलर के रूप में रजिस्टर करना पड़ेगा।
*इसके बाद सिक्के की दोनों साइड की फोटो क्लिक करके अपलोड कर दें।
*इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें।
• अंतिम प्रक्रिया में वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करें।