बैंकों से ज्यादा कंपनियां दे रहीं एफडी पर ब्याज
रूपया होने के बाद सबसे कन्फ्यूजन सवाल यह है कि पैसे को निवेश कहां किया जाए?आम आदमी के लिए अपने पैसे को निवेश करने का सबसे आसान तरीका फिक्स्ड डिपॉजिट है।
अभी तक इसके लिए सबसे बेहतरीन माध्यम बैंक है। लेकिन अब ग्राहक या कह सकते है आम जनमानस को बैंकों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है, बाजार में कुछ कंपनियां भी है जो सही ब्याज दरों पर एफडी की सुविधा दे रही है।
फिक्स्ड डिपॉजिट के माध्यम से यह कंपनी बैंकों से ज्यादा ब्याज दे रही हैं। अगर आप भी एफबी में रुपया इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो जानिए जानें कौन कंपनी कितना दे रही है ब्याज…
कंपनी ब्याज दर अवधि (महीने में)
श्रीराम सिटी 7.48 फीसदी 12-60
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस 7.48 फीसदी 12-60
पीएनबी हाउसिंग 6.50 फीसदी 12-120
आईसीआईसीआई फाइनेंस 6.45 फीसदी 12-120
एचडीएफसी 6.45 फीसदी 33-99
बजाज फाइनेंस 6.31 फीसदी 12-60
महिंद्रा फाइनेंस 5.90 फीसदी 12-60
सुंदरम होम फाइनेंस 5.77 फीसदी 36-60
सुंदरम फाइनेंस 5.77 फीसदी 12-36
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 5.77 फीसदी 12-60
(सोर्स : बैंकबाजार डॉट कॉम, ब्याज दर : मासिक, आंकड़े : 18 नवंबर, 2021 तक के)