Gas Cylinder: 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू, CM शिवराज ने बताया- कैसे होगा पंजीयन और रिफंड?

Gas Cylinder: विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में बहनों के लिए लाभकारी साबित हुआ है। पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से हर महीने 1 हजार रुपए मिले अब एक और योजना आ रही है। प्रदेश में महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू हो गई। शासन ने आदेश जारी कर दिया। लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा। इन्हें हर महीने सिर्फ 450 रुपये में एक एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा। साल में सिर्फ 12 सिलेंडर ही 450 में मिलेंगे।
योजना क्या है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समझाया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर ₹450 में लाड़ली बहना को मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की योजना का विस्तृत विवरण दिया।
1 सितंबर के बाद गैस भरवाने वाली महिलाओं के खातों में सीधे सब्सिडी राशि डाली जाएगी। यानि गैस के रेट कितने भी कम या ज्यादा क्यों न हों, बहनों को सिर्फ 450 रुपये ही चुकाने होंगे। आपको बता दें कि पिछले महीने ही मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ₹450 में लाड़ली बहना को मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की योजना का विस्तृत विवरण देते हुए...#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #शिवराज_की_लाड़लियां pic.twitter.com/1fRwS2xfl0
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 15, 2023
सरकार, गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली तेल कंपनियों से पात्र नामों पर मिले कनेक्शन की जानकारी इकट्ठा करेगी। जिन जगहों से महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरा था, उन्हीं जगहों में जाकर अब वे गैस सिलेंडर कनेक्शन, बैंक खाते आदि की जानकारी जमा करेंगी। सभी के आधार कार्ड नंबर हैं।उज्जवला योजना में जो लाभार्थी हैं, आधार कार्ड नंबर मैच होने पर लाड़ली बहनाएं तय हो जाएंगी। इन्हें अगले 15 दिनों में चिह्नित किया जाएगा। इस योजना से सरकार को सालभर में करीब 1200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 31 लाख लाड़ली बहना हैं, वहीं, 82 लाख कनेक्शन उज्जवला योजना के हैं। उज्जवला योजना की अधिकांश हितग्राही लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र हैं। उज्जवला गैस सिलेंडर पर केंद्र सरकार अभी 200 रुपए की सब्सिडी दे रही है। महिलाओं को अभी यह सिलेंडर 750 रुपए में मिल रहा है। अब मध्य प्रदेश सरकार इसे 450 रुपए में देगी तो राज्य को 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी डालना होगा।