Mutual fund Scheme: 10 हजार के मासिक निवेश में पाएं 11 लाख रुपये! जानें क्या है योजना
Mutual fund Scheme: जीवन में पैसा कमाना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूरी निवेश होता है। सही जगह निवेश करने से आपको अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं इसलिए आपको स्मॉल-कप के बारे में पढ़ना चाहिए। स्मॉल-कप म्यूचुअल फंड में निवेश करना जोखिभरा होता है मगर रिटर्न के मामलों में बेहतरीन होता है। एक स्मॉल-कप इक्विटी म्यूचुअल फंड, क्लांट स्मॉल कप फंड सबसे बेहतरीन है। इस इक्विटी फंड ने लगभग 35 प्रतिशत सालाना रिटर्न दिया है। तो चलिए इस Mutual fund Scheme के बारे में आपको विस्तार से समझाते हैं।
अपनाएं बेस्ट Mutual fund Scheme
क्वांट स्मॉल कैप फंड ने सभी पीयर फंड्स के साथ 3 साल की अवधि में कैटेगरी एवरेज और बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया। क्वांट स्मॉल कैप फंड को लेकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट, हेड ऑफ ट्रेनिंग निधि मनचंजदा ने कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि क्वांट स्मॉल कैप फंड ने हाई रिटर्न के साथ जोखिम को भी अच्छे से प्रबंधित किया। निगेटिव जोखिम को ये Mutual fund Scheme कंट्रोल करने में सफल रहा। इस स्मॉल-कप इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने को लेकर उन्होंने कहा कि ये अच्छा रिटर्न वाली स्कीम है तो इसमें निवेश करना अच्छा विकल्प है। एक्सपर्ट के मुताबिक, एक बार में एकमुश्त राशि लगाने पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप 10 हजार प्रति माह की SIP रखते हैं तो आपको 3 साल के बाद 11 लाख रुपये के आस-पास की रकम मिल सकती है।वैल्यू रिसर्च में कई आंकड़े सामने आए हैं। जिसके मुताबिक, अगर कोई निवेशक ने 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश करता है तो 10, 000 रुपये की SIP बनती है। इस हिसाब से उन्हें 11,27,561 रुपये रिटर्न के तौर पर मिल सकते हैं। अगर ऐसा ही 5 साल पहले किया जाता है तो यही रकम 17,27,159 रुपये हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Organic Farming:’खजूर’ की खेती कर यहां के किसान कर रहे बंपर कमाई, जानें क्या है तरीका