Nelco Share Price: टाटा ग्रुप के इस शेयर में ऐसा क्या है जिसे खरीदने के लिए मचा बवाल, जानें इसकी बड़ी वजह

 
Nelco Share Price: टाटा ग्रुप के इस शेयर में ऐसा क्या है जिसे खरीदने के लिए मचा बवाल, जानें इसकी बड़ी वजह

Nelco share Price: भारत की बड़ी कंपनी टाटा ग्रुप का एक शेयर खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है। भारत में इनफ्लाइट कनेक्टिविटी प्रस्तुत करने को कंपनी ने Intelsat की पार्टनरशिप की है। इसके बाद Nelco share Price शुक्रवार को BSE पर अचान 10 प्रतिशत ऊपर चला गया। इसके ऊपरी सर्किट होने पर 850.65 रुपये पर इसका बिजनेस पहुंच गया है। यही शेयर 19 अक्टूबर, 2021 को 52 हफ्ते के उच्च स्तर 968.55 रुपये पर पहुंचा था।

क्या है Nelco share Price डील?

दुनिया की सबसे इंटग्रेटेड सैटेलाइल के साथ स्थलीय नेटवर्क्स में एक इनफ्लाइट कनेक्टिविटी भी है। इसके अग्रणी प्रदाता, इंटेलसैट ने 25 अगस्त को भारत के हेड कंपनी नेल्को के साथ ये डील फाइनल की है। जिसके मुताबिक, भारत में कंपनी को आसमान में अपनी इनफ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाएं मिलने की परमिशन मिली है।

WhatsApp Group Join Now

नेल्को 128 अरब डॉलर के टाटा समूह का पार्ट है जो भारत में अग्रणी उपग्रह संचार प्रदान करता है। जो पूरे देश में इंडस्ट्री, एयरो, आईएफसी और समुद्री क्षेत्रों के लिए काफी विश्वाश वाली कंपनी है। इसके जरिए ही डेटा कनेक्टिविटी समाधान प्रदान किया जाता है।

Nelco Share Price: टाटा ग्रुप के इस शेयर में ऐसा क्या है जिसे खरीदने के लिए मचा बवाल, जानें इसकी बड़ी वजह
Source-PixaBay

इसी हफ्ते में S&B BSE सेंसेक्स में 1.6 प्रतिशत की गिवारट हुई। जिसके मुकाबले नेल्को का मार्केट रेट 28 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले तीन महीनों में ये 52 प्रतिशत बढ़ा, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में इसमें 10 प्रतिशत बढ़ावा मिला है। इसका मतलब पिछे 5 दिनों में ये टाटा ग्रुप का यही शेयर 20.20 प्रतिशत चढ़ा है।

इसे भी पढ़ें: PNB Auction Property: बहुत सस्ते में मिल रहे हैं मकान, तुरंत उठा लें फायदा, बस जान लें डिटेल्स

Tags

Share this story