comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसBusiness Idea: शुरू करें नॉन वोवन बैग का बिजनेस, हर महीने कमाई होगी लाखों में

Business Idea: शुरू करें नॉन वोवन बैग का बिजनेस, हर महीने कमाई होगी लाखों में

Published Date:

Business Idea: आज के समय में हर कोई सोच रहा है कि वह कम लागत में कोई व्यापार शुरू करे, जो अच्छी कमाई करा सके। बता दें कि सरकार ने जैसे ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया, तभी से इसके विकल्प के तौर पर मॉल समेत अन्य स्थानों पर सामान पैक करने और डिलिवरी लिए नॉन वोवन बैग (Non Woven Bag) का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

यह न केवल प्लास्टिक का विकल्प है, बल्कि कमाई का भी एक अच्छा जरिया बन रहा है। सरकार का सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का फैसला आपके लिए लाखों रुपये की कमाई का जरिया भी बन सकता है।आज इस लेख मे हम आपके बताएंगे कि कैसे आप कम लागत में ये बिजनेस शुरू करके हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं…

ऐसे शुरु करे व्यापार (Business Idea)

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको तीन तरह की मशीनों की आवश्यकता पड़ती है। इन्हें आप ऑफलाइन या ऑनलाइन कही से भी खरीद सकते हैं। आपको तीनों मशीनों को खरीदने के लिए करीब एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।

non woven bag
source – internet

Non Woven Bag ऐसे तैयार होते हैं

नॉन वोवन बैग बनाने के लिए सबसे पहले फेब्रिक कटाई मशीन की मदद से फेब्रिक को बैग की शेप में काटा जाता है। फिर सीलिंग मशीन की मदद से काटे गए बैग की तीन ओर से सिलाई की जाती है। इतना काम होने के बाद अंत में हाइड्रोलिक पंचिंग मशीन से बैग का हैंडल काटा जाता है। फिर आप प्रिंटिंग मशीन का इस्तेमाल कर कंपनी के ऑर्डर के मुताबिक, लोगो और अन्य डिजाइन लगा सकते हैं या फिर इसे अपने हिसाब से भी डिजाइन कर सकते हैं।

नॉन वोवन बैग से इतनी होगी कमाई

मशीनों के जरिए एक दिन में 5000 से ज्यादा बैग तैयार कर सकते हैं। ये बैग (Non Woven Bag) आसानी से करीब 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से आठ हजार रुपये कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Business Idea: इस पेड़ को लगाकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, एक बार लगाने के बाद देगा तगड़ा मुनाफा

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...