अब क्रेडिट कार्ड से दें घर का किराया, मिलेगा 1000 रु तक कैशबैक
अक्सर घर का किराया चुकाते वक्त लोगों को ये समस्या रहती है कि इतने पैसों में घर का किराया चुकाया जाए या फिर पूरा महीना घर चलाया जाए. इन तमाम टेंशन के होने के बावजूद घर का किराया चुकाना ही पड़ता है और इसके बाद हाथ खाली ही रह जाते हैं. कभी ऐसा भी होता है कि घर का किराया देने के लिए पैसे भी नहीं होते.
जिस वजह से आप किराया नहीं चुका सकते. लेकिन ज़रा सोचिए आपकी इस समस्या हल निकल जाए तो कैसा हो. दरअसल आपकी इस समस्या का हल Paytm लेकर आया है. बता दें कि अब आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से अपने मकान का किराया Paytm के जरिए दे सकते हैं.
ऐसे कर सकेंगे भुगतान
पेटीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मकान मालिक को क्रेडिट कार्ड से मकान का किराया देने के लिए यूजर्स को पेटीएम की होम स्क्रीन पर रिचार्ज एंड पे बिल्स सेक्शन में जाकर "रेंट पेमेंट" सिलेक्ट करना होगा. यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड से सीधे अपने मकान मालिक के बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.
पेटीएम UPI, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग (Net banking) से भी मकान का किराया देने की सुविधा उपलब्ध कराता है. इस फीचर का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी न होए इसलिए यूजर्स को सिर्फ अपने मकान मालिक के बैंक अकाउंट की डिटेल डालनी होगी.
इसके अलावा कोई अन्य डिटेल नहीं डालनी होगी. रेंट पेमेंट से संबंधित इनोवेटिव डैश बोर्ड सभी तरह के पेमेंट को ट्रैक करने में आपकी मदद करता है. यह पेमेंट की तारीख याद दिलाता है और पेमेंट होने की कन्फर्मेशन तुरंत मकान मालिकों के पास भेज देता है.
1000 रुपये का मिलेगा कैशबैक
इतना ही नहीं, अगर आप Paytm की इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए रेंट चुकाते हैं तो आपको 1000 रुपये तक कैशबैक (Cashback) भी मिल सकता है. कैशबैक के अलावा आपको रेंट पेमेंट पर क्रेडिट कार्ड प्वाइंट्स भी मिलेंगे. जिसे बाद में रिडीम करके फायदा उठाया जा सकता है.