अब बिना Debit Card के ATM से निकाल सकते हैं रुपये, जानें कैसे

 
अब बिना Debit Card के ATM से निकाल सकते हैं रुपये, जानें कैसे

रुपये निकालने के लिए लोगों को हमेशा से डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन अब हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे जिससे आप बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से रुपये निकाल सकते हैं. अब यूपीआई ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करके भी लोग ATM से रुपये निकाला सकते हैं. वो कैसे आइए बताते हैं...

एटाएम निर्माता ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) समाधान लांच कर दिया है. नए ATM से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन पर कोई भी UPI ऐप (GPay, BHIM, Paytm Etc.) को खोलना होगा. इसके माध्यम से यूजर्स स्क्रीन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर के आसानी से रुपये निकाल सकते हैं. मौजूदा समय में रुपये निकालने की सीमा, 5,000 है. बैंक ने QR कोड आधारित इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा की अनुमति देने के लिए 1,500 एटीएम को पहले ही अपग्रेड कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

NCR के साथ की है भागीदारीः एन कामकोडी

सिटी यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक एन कामकोडी ने कहा कि हमने ICCW समाधान देने के लिए NCR के साथ भागीदारी की है, जो हमें हमारे ग्राहकों को अगली पीढ़ी का समाधान देने में सक्षम बनाएगा. उन्होंने बताया कि इससे हमारे एटीएम में UPI क्यूआर कोड का उपयोग करके नकद निकासी की जा सकती है.

इसके बाद ATM स्क्रीन पर दिख रहे QR code को स्कैन करना होगा. यूजर्स को स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और अपने मोबाइल फोन के माध्यम से नकद निकासी को अधिकृत करना होगा.

ATM निर्माता एनसीआर कॉर्पोरेशन ने कहा कि उसने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) समाधान लांच किया है. इस नई सुविधा को शुरू करने के लिए सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने NCR से हाथ मिलाया है.

ये भी पढ़ें: अप्रैल की शुरुआत में सोना हुआ सस्ता, जानें क्या रह गया भाव

Tags

Share this story