Amendment: अब सैलरी के अलावा भी मिलेंगे पैसे, जानिए क्या है सरकार का नया नियम?

 
Amendment: अब सैलरी के अलावा भी मिलेंगे पैसे, जानिए क्या है सरकार का नया नियम?

एक बार फिर से अलाउंस (allowance) में एक बड़ा संशोधन (Amendment)कर दिया गया है जिसके चलते 7th CPC की लेवल 14 से ऊपर के सैलरी विड्रॉल करने वाले अधिकारियों के लिए ट्रांसपोर्ट अलाउंस विड्रॉल पर नए नियम जारी कर दिए गए हैं।इससे लाखों कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है, जिसे लेकर लोगों में अभी से काफी खुशी दिखाई दे रही है। दूसरी ओर केंद्र सरकार अब जल्द ही महंगाई भत्ता(डीए) में बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसके बाद बेसिक सैलरी में भी बंपर बढ़त देखने को मिलेगी।

जानिए क्या है नया Amendment ?

ज़ारी किए हुए इन दिशा निर्देशों में कहा गया है कि वह सभी अधिकारी जो की 7th CPC के 14 लेवल या उस से भी ऊपर की सैलरी पाते हैं और ऑफिशियल कार का इस्तेमाल करने के हकदार होते हैं वह या तो हर महीने सरकारी कार का लाभ उठा सकेंगे या फिर अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर उन्हें 15 हज़ार 750 रुपए परिवहन भत्ते के तौर पर हर महीने दिए जायेंगे।जिसके बाद 7th सीपीसी के मैट्रिक्स में 14वें लेवल और उसके ऊपर के कई कर्मचारी इस परिवहन भत्ते का फायदा भी उठाने लग गए हैं।

WhatsApp Group Join Now

पहले क्या था नियम?

आप को बता दें कि संशोधन(Amendment) से पहले कोई भी अधिकारी 15 हज़ार 750 रुपए के साथ साथ DA के दर से परिवहन भत्ते को चुनता था तो फिर उस अधिकारी को उसके बचे हुए कार्यकाल के दौरान उसे उसका यह विकल्प बदलने की दोबारा से अनुमति नहीं दी जाती थी।

कौन से कर्मचारी होंगे हकदार?

ज़ारी किए हुए इन दिशा निर्देशों में कहा गया है कि वह सभी अधिकारी जो की 7th CPC के 14 लेवल या उस से भी ऊपर की सैलरी पाते हैं इस संशोधन(Amendment) के तहत परिवहन भत्ता पाने के हकदार होंगे।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission Update- आ गई मौज! केंद्रीय कर्मचारियों की इस तारिक से सैलरी में हो जाएगी बढ़ोतरी

Tags

Share this story