बिजली बिल में अब 90 प्रतिशत तक होगी बचत, Solar कंपनियों के बीच हुईं साझेदारी
Solar Energy: अगर आप भी अपने घर के बढ़े हुए बिजली के बिल से परेशान हैं, तो अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब आप बिजली के बिल में 90% तक की कटौती कर सकते हैं. जी हां..पोर्टल housing.com जोकि मकान, दुकान इत्यादि की जानकारी साझा करती है, उसने लूम सोलर (जोकि घरों की छतों पर solar project solution करने वाली एक start-up कम्पनी है) के साथ साझेदारी में काम करने का फैसला किया है.
लूम सोलर ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि रिहायशी सम्पत्तियों के लिए इस नई पहल से घर के मालिक 90% तक की बचत अपने घर के बिजली बिल में कर सकते हैं. जानकारों के अनुसार, लूम सोलर के इस बयान से जाहिर हो रहा है कि दोनों संगठनों की इस साझेदारी का उद्देश्य घर के मालिकों को उनकी बिजली व सौर ऊर्जा से जुड़ी समस्याओं का निवारण एक ही जगह पर उपलब्ध कराना है.
आमोद आनंद जोकि 'लूम सोलर' के सह-संस्थापक व निदेशक हैं. आनंद ने बताया है कि "कम्पनी ने अभी जल्द ही 'रूफटॉप सोलर' प्रणाली की सुविधा को लगभग 50,000 घरों तक पहुंचाया, और housing.com के साथ उनकी यह साझेदारी किसी बड़े मिशन को पूरा करने की ओर एक बड़ा कदम है."
आपको बता दें कि housing.com, makan.com, और proptiger.com के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ध्रुव अग्रवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि "हम अपने उपभोक्ताओं को अधिक और अच्छी सुविधाएं देने के लिए निरंतर महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं. 'लूम सोलर' के साथ की गई यह साझेदारी उसी का हिस्सा है. ध्रुव ने आगे जानकारी साझा करते हुए कहा कि "छतों पर लगाई जाने वाली सौर परियोजनाएं निरंतर रहन-सहन इत्यादि के समाधान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और हम विश्वास के साथ कह रहे हैं कि भविष्य में इसकी आवश्यकता और मांग तेजी से बढ़ेगी."