रिलायंस पेट्रोल पंप पर अब इन लोगों को 30 जून तक फ्री में मिलेगा पेट्रोल और डीजल

 
रिलायंस पेट्रोल पंप पर अब इन लोगों को 30 जून तक फ्री में मिलेगा पेट्रोल और डीजल

कोरोना काल में रिलायंस पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump) के मालिक मुकेश अंबानी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. पहले उन्होंने 875 बेड तैयार करवाए थे और अब रिलायंस पेट्रोल पंप से सरकारी अस्पतालों में लगी एंबुलेंस को रोजाना 50 लीटर तक पेट्रोल औऱ डीजल फ्री में दिया जाएगा. सरकारी एंबुलेंस में यह सुविधा 30 जून तक जारी रहेगी.

देश में रिलायंस के करीब 1500 पेट्रोल पंप हैं, सभी पेट्रोल पंपों को कहा गया है कि वह सरकारी एंबुलेंस को हर प्रतिदिन 50 लीटर डीजल और पेट्रोल फ्री में प्रदान करें. जिससे एंबुलेंस चालकों को डीजल और पेट्रोल की समस्या का सामना न करना पड़े. आपको बता दें कि निजी अस्पतालों की एंबुलेंसों को डीजल और पेट्रोल फ्री में नहीं दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

रिलायंस फाउंडेशन ने पहला कोविड अस्पताल किया था तैयार

गौरतलब है कि रिलायंस फाउंडेशन के डॉक्टर्स ने देश का पहला कोविड अस्पताल मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में तैयार किया था. जिसमें कई मरीजों का इलाज चल रहा है. इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई में 875 कोविड के बेड का संचालन किया है.

वहीं मुंबई में वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इडिया में कोविड मरीजों के लिए 550 बिस्तरों वाली कोविड यूनिट को सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल 1 मई से संभाल रहा है. यहां पर 100 बिस्तरों वाला आईसीयू भी तैयार किया गया है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, संचालन के लिए लिखा पत्र

Tags

Share this story