Elections 2022: विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान की घड़ियां अब करीब आ गई हैं. आज से यूपी विधानसभा चुनाव का पहला दौर शुरू हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. 11 जिलों में होने वाले इस वोटिंग प्रक्रिया में स्थाई निवासी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है. इसके के साथ ही आगामी दिनों में अन्य चरणों में होने वाली उत्तराखंड विधानसभा की मतदान प्रक्रिया में अपना मत देने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं.
लेकिन वोट डालने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है? दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक चुनाव से पहले एक वोटर लिस्ट जारी की जाती है. इस नई सूची में नए वोटर्स को जोड़ा जाता है.
ऐसे में मतदान प्रक्रिया में अपना मत देने के लिए वोटर लिस्ट में आपका नाम होना बेहद जरूरी है. लेकिन किसी कारणवश यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आप इसके बिना भी वोट डाल सकते हैं. जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.
वोटर आईडी कार्ड के बिना भी डाल सकते हैं वोट
यदि आपका वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) किसी कारणवश खो गया, या बना ही नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. बिना वोटर आईडी कार्ड के भी आप वोट डाल सकते हैं. लेकिन आपका नाम वोटर लिस्ट में होना अनिवार्य है. चुनाव आयोग की ओर से 11 ऐसे डॉक्युमेंट्स का विकल्प दिया है, जो वोट डालने के लिए पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड
- पोस्ट ऑफिस की पासबुक
- NPR द्वारा स्मार्ट कार्ड
- पेंशन कार्ड
- केंद्रीय तथा राज्य सरकार के कर्मचारी, PSUs व पब्लिक लिमिटेड कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की फोटो आईडी कार्ड
- आधिकारिक पहचान पत्र (MPs/MLAs/MLCs द्वारा जारी
तो इस प्रकार, आप उपरोक्त कागजों या प्रमाण पत्रों के माध्यम से भी वोट डालने जा सकते है. इसके अलावा, आप अगर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं तो वोटर आईडी कार्ड सेंटरों पर जाकर वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं.