NPS: मात्र 50 रूपए रोज देकर पाएं 20 लाख रुपए नकद और जिंदगी भर 9 हजार पेंशन, जानें पूरी डिटेल्स
NPS: राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमे आप निवेश करते हैं तो आपको एक निश्चित और थोड़ी रकम जमा करने पर ज्यादा मुनाफा मिलता है. जितना पैसा आप सरकार को देते हैं उस पर सरकार अच्छा ब्याज लगाकर आपको 40 प्रतिशत पैसा एकमुश्त रूप में और बाद में पेंशन के रूप में वापस करती रहती है. यह एक ऐसा निवेश विकल्प है. NPS में किया गया निवेश सुरक्षा और मजबूत रिटर्न प्रदान करता है. जिसमें आप हर महीने 1500 रुपये जमा करके रिटायरमेंट के समय 34 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं.
50 रुपए महीने दें 34 लाख पाएं
जिन लोगों ने हाल ही में कमाई शुरू की है, वे NPS में प्रति दिन केवल 50 रुपये का निवेश करके 34 लाख रुपये की मोटी रकम के साथ रिटायर हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आप 25 वर्ष के हैं और प्रति माह 1500 रुपये का निवेश करते हैं, तो आप सेवानिवृत्ति के समय 34 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि रिटायरमेंट पर 34 लाख रुपये पाने के लिए आपको करीब 35 साल तक लगातार एनपीएस में निवेश करना होगा.
यह है पूरा गणित
मान लीजिए कोई 25 साल की उम्र में NPS में निवेश करना शुरू कर देता है. एनपीएस में उसका मासिक निवेश 1500 रुपये है और वह लगातार 35 साल तक निवेश करता है. निवेशक 35 साल में कुल 6.30 लाख रुपये का निवेश करेगा. निवेश पर आपको कुल 27.9 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. सेवानिवृत्ति पर कुल राशि 34.19 लाख रुपये होगी और टैक्स की कुल बचत 1.89 लाख रुपये होगी.
कितना नकद मिलेगा
जब आप 60 वर्ष के हो जाएंगे तो आप NPS से अपने कुल कोष का 60% तक निकाल सकते हैं. इसका मतलब है कि आप रिटायरमेंट के समय 20.51 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं. बाकी पैसा एक वार्षिकी निवेश योजना में निवेश किया जाता है जो आपको मासिक पेंशन प्रदान करता है.
कितनी मिलेगी मासिक पेंशन
यदि सरकार द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर लगभग 8% रहती है, तो आपको लगभग 9000 रुपये प्रति माह की मासिक पेंशन प्राप्त होगी. यह सारा पैसा आप एक बार में नहीं निकाल सकते. NPS अपने ग्राहकों को इस पैसे का 60% निकालने की अनुमति देता है. यानि आप 20.51 लाख रुपये एकमुश्त निकाल पाएंगे बाकी 40 फीसदी एन्युटी में डाला जाएगा. जिससे आपको हर महीने 9 हजार रूपये पेंशन मिलेगी.
ये भी पढ़ें : SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, होम लोन पर ब्याज दरों में किया इजाफा, जानें यहां….