NPS: आ गई मौज! ये खाता खुलवाया तो महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 44,000 रुपये
NPS: आज हम महिलाओं के लिए एक बेहतरीन योजना लाए है. इस योजना में निवेश कर लिया तो हर महीने खाते में मिलेंगे 44 हज़ार रुपये. नैशनल पेन्शन स्कीम (National Pension Scheme) हर कोई अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है. मध्यम वर्गीय परिवारों केवल पैसा जोड़ने में अपना जीवन खापा देते है.
उन्हें भविष्य में परिवार को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो इसके लिए वह अपने वर्तमान से भी समझौता कर लेते है. अगर आप पैसों से मजबूत है तो तभी आप अपना भविष्य भी सुरक्षित कर सकते है. तो चलिए आज हम घर की लक्ष्मी यानि की महिलाओं के लिए एक खास स्कीम बताने जा रहे है. जिससे आपको आय की कोई कमी ना हो.
आप अपनी पत्नी के नाम से नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) में निवेश कर सकते है. इस योजना में निवेश करने पर आपको एक में करीब 10 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलता है.आपको सरल भाषा में बताए तो अगर आप हर महीने अपनी धर्मपत्नी के नाम से 5 हजार रुपए एनपीएस (NPS) में निवेश करते हैं. तो 60 साल की उम्र में आपकी धर्मपत्नी के खाते में 1 करोड़ 12 लाख रुपए जमा हो जाएंगे.
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में निवेश के बाद आपकी पत्नी के 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद ऐसे 44 हजार 793 रुपये की धनराशि हर महीने पेंशन के रूप में आपको मिला करेगी. मान लीजिए अभी आपकी पत्नी की उम्र 30 साल की है और आप एनपीएस (NPS) में उनके नाम का खाता खोलकर हर महीने 5 हजार रुपए जमा करते हैं.
हर महीने पेंशन के रूप में उन्हें 44 हजार 793 रुपए मिलते रहेंगे. इसकी खासियत यह है कि पेंशन की यह राशि हर महीने उन्हें आजीवन मिलती रहेगी. आपको बता दे की एनपीएस (NPS) केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है. इसमें उपभोक्ता जिस पैसे को निवेश करता है उसका प्रबंधन फंड मैनेजर करते हैं. एनपीएस में किया गया आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
यह भी पढ़ें: Tax Saving Schemes- टैक्स में चाहते है बचत तो इस स्कीम में करे इन्वेस्ट, मिलेगा बेहतर ब्याज
यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें