OH GOD: जानिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर त्योहारी सीजन में बिका कितने करोड़ का सामान?

 
OH GOD: जानिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर त्योहारी सीजन में बिका कितने करोड़ का सामान?

Online Shopping In Festive Season: पहले बाजार में भीड़ लगता था। अब बाजार मोटरसाइकिल पर आपके घर आता है। जिस का जरिया मोबाइल होता है।

मैं बात ऑनलाइन मार्केट का कर रहा हूं। जो मोबाइल के एक ऐप से खरीदा जाता है और यातायात साधन के माध्यम से आपके घर तक पहुंचता है। देश में इस साल त्योहार के सीजन में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खूब खरीदारी की गई है।

https://twitter.com/hanetf/status/1458808683756933121?t=ltTCoDtjD5dboFvzzE8Oew&s=19

ऑनलाइन मार्केट का भारत में शुरुआत कोरोना काल से ही हो चुका था। जो शहर से गांव तक आ चुका था। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि देश में त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 9.2 अरब डॉलर (करीब 65 हजार करोड़ रुपए) का व्यापार हुआ है।

OH GOD: जानिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर त्योहारी सीजन में बिका कितने करोड़ का सामान?

कोरोना काल से इस काल की बिक्री का अंदाजा देखा जाए तो ऑनलाइन बिक्री में 23 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।‌पिछले वर्ष यह आंकड़ा 7.5 अरब डॉलर (करीब 52 हजार करोड़ रुपये) था। इस रिपोर्ट को सलाहकार कंपनी रेडसीर ने जारी किया था।

WhatsApp Group Join Now

इस त्योहारी सीजन में फ्लिपकार्ट का कारोबार सबसे ज्यादा हुआ। इसका मार्केट शेयर 62 फीसदी रहा।

https://youtu.be/cQTmAPyqYB0

ये भी पढ़ें: अब इस सरकारी कम्पनी का निजीकरण करने की तैयारी में केंद्र सरकार, प्रकिया हुई तेज

Tags

Share this story