Investment Tips: लॉन्ग टर्म रिटर्न के लिए करें सोना में निवेश, 3 काम की इनवेस्टमेंट टिप्स

Gold Investment Tips: आज के दौर में सभी को कुछ ना कुछ निवेश करना ही चाहिए। बढ़ती महंगाई में सोना एक बढि़या निवेश विकल्प होता है। भारत में सोने में निवेश के कई विकल्प उपलब्ध हैं। अगर आपका इरादा भी सोने में निवेश का है तो इस बात को जरूर ध्यान में रखें की सोने से शॉर्ट टर्म में रिटर्न की उम्मीद नहीं है। यह लॉन्ग टर्म में अच्छा लाभ देने वाला विकल्प है।
सोने को डेड एसेट कहा जाता
सोने को डेड एसेट कहा जाता है। इसमें किया गया निवेश बिजनेस से जुड़ा हुआ नहीं होता है। शेयरों में किया गया निवेश कंपनी के प्रॉफिट कमाने पर बढ़ता है. लेकिन सोने के साथ ऐसा नहीं है। सोने पर निवेशक को कोई डिविडेंड भी नहीं मिलता है। सोने पर कोई ब्याज भी नहीं मिलता है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि सोने से लॉन्ग टर्म तक कोई रिटर्न हासिल नहीं हुआ है। वहीं इस दौरान स्टॉक मार्केट ने अच्छा रिटर्न दिया।
सोने में निवेश के बेस्ट ऑप्शन्स
सोने में निवेश करने के बहुत से विकल्प हैं। आप सर्राफा बाजार से सोने के गहने,सोने के सिक्के और बिस्किट खरीद सकते हैं। आप गोल्ड सेविंग फंड्स और गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) से सोने की यूनिट खरीद सकते हैंअगर आप सर्राफा मार्केट से सोने लेते हैं तो इसके आप गहने बनाकर पहन सकते हैं जो लोग सोने में ट्रेड करना चाहते हैं उनके लिए ईटीएफ सही है। जो लोग सोने में दीर्घकालीन निवेश करना चाहते हैं उनके लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसका लॉक इन पीरियड 8 साल का होता है।
कैसे पहचानें सोना असली है या नकली?
कई बार हमारे मन में यह प्रश्न उठता है कि सोने की शुद्धता कैसे जांचें? इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस पर लगा हॉलमार्क देखें, जिसे Bureau of Indian Standards (BIS) द्वारा सोने की शुद्धता जांचने के लिए दिया जाता है. जोकि कैरट के आधार पर अलग-अलग होता है।
जैसे 18 कैरट सोने पर 750, 21 कैरट पर 875 और 22 कैरट सोने पर अधिकतर 916 लिखा होता है. जबकि 23 कैरट पर 958 और 24 कैरट सोने पर 999 लिखा होता है. इस प्रकार, सोना जितने अधिक कैरट का होगा, वह उतना ही शुद्ध होगा. इसी तरह से आप सोने की शुद्धता पहचान सकते हैं.
सोने की शुद्धता आप सरकार द्वारा बनाए गए बीआईएस केयर एप (BIS care app) की मदद से भी जांच सकते हैं. इस एप के जरिए आप ना केवल सोने की शुद्धता जांच सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- FD Rules: RBI ने बदले एफडी के नियम, जानें वरना होगा तगड़ा नुकसान