Omicron Effect: Omicron के खतरों के बीच क्यों बढी सोने की चमक? नवंबर में दोगुने से ज्यादा निवेश हुआ

 
Omicron Effect: Omicron के खतरों के बीच क्यों बढी सोने की चमक? नवंबर में दोगुने से ज्यादा निवेश हुआ

देश एक बार फिर करोना की जद में जा रहा है और सोने का दाम उछाल कर रहा है। जी हां! देश में एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट या वर्जन Omicron का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। देश के कई शहरों से Omicron के case आने शुरू हो गए हैं और उसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। जो सरकार के लिए और सभी आम भारतीयों के लिए खतरों का सबब बन सकता है।

वहीं दूसरी ओर बढ़ रही है हमारे देश में सोने की चमक ,एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों की मानें तो नवंबर 2021 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश की तुलना अक्टूबर महीने में आए निवेश की तुलना में दोगुना से ज्यादा है।

https://twitter.com/StAnthonyGold/status/1470467313870815237?t=4XOJNMf0rBisdkTf18CgEg&s=19

नवंबर 2021 में 683 करोड रुपए का निवेश गोल्ड ईटीएफ में किया गया है। अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ में 303 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था, वहीं सितंबर में यह 446 करोड़ रुपये रहा था। सारे आंकड़े को एकजुट कर लिया जाए तो इस साल गोल्ड ईटीएफ में निवेश का आंकड़ा 4500 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

WhatsApp Group Join Now

इससे साफ तौर पर यह देखा गया है कि Omicron से अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी है और निवेशक बचत के पारंपरिक तौर की तरफ लौट रहे हैं। निवेश के विकल्प के रूप में सोने में निवेश करना ज्यादा सुरक्षित चुनाव मालूम होता है।

गोल्ड ईटीएफ एक ओपन एंडेड म्युचुअल फंड है ,जो पेपर गोल्ड में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका है। 1 ग्राम शुद्ध सोना का मतलब एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट होता है फिजिकल गोल्ड के मुकाबले इस पर परचेसिंग चार्ज कम होता है तथा 100 फ़ीसदी शुद्धता की गारंटी भी मिलती है।

https://youtu.be/JbkLTIjJuHk

ये भी पढ़ें: Gold Price In Mumbai : सोने के कीमतों में मामूली उछाल, जानें अपने शहर का भाव

Tags

Share this story