दिवाली पर केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिया तोहफा, अब महंगाई भत्ता मिलेगा 31 फीसदी

 
दिवाली पर केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिया तोहफा, अब महंगाई भत्ता मिलेगा 31 फीसदी

दिवाली (Deewali) पर केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता के रूप में एक तोहफा दिया है. कर्मचारियों को वेतन के साथ में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) तो पहले भी मिलता था लेकिन अब इसमें इजाफा कर दिया गया है. अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 28 की जगह पर 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल करेगा, जो कि एक जुलाई से कर्मचारियों की सैलरी में बढ़कर आएगा.

25 अक्टूबर को व्यय विभाग द्वारा जारी कार्यालय किए गए ज्ञापन में बताया गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2022 से मूल वेतन के मौजूदा 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया जाएगा. साथ ही रक्षा सेवाओं से वेतन पाने वाले असैन्य कर्मचारियों के वेतन में भी यह बढ़ोतरी लागू की जाएगी, हालांकि सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के महंगाई भत्त बढ़ाने के संबंध में अलग से आदेश जारी होंगे.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस साल जुलाई में महंगाई भत्ते (DA) 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया था. वहीं अब तीन फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसदी हो जाएगी. इससे महंगाई भत्ते के राजकोष पर कुल 9,488.70 करोड़ रुपये का खर्च अधिक होगा.

वहीं पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपने कर्मचारियों के लिए डीए और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) को तीन फीसदी बढ़ाने पर मुहर लगा दी थी. इस घोषणा से केंद्र सरकार के लगभग 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को वेतन में फायदा मिलेगा.

हफ्ते के इन दिनों में क्यों नहीं काटे जाते बाल-नाखुन? जानिए कारण

https://youtu.be/DkdnyQVAsh8

ये भी पढ़ें: Shraddha Arya Net Worth, Car Collection, Boyfriend And Career और निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें

Tags

Share this story