One Nation One Fertilizer Scheme: 2 अक्टूबर से वन नेशन-वन फर्टिलाइजर योजना की शुरूआत कर रही है सरकार, किसानों को होगा ये लाभ, देखें पूरी जानकारी

One Nation One Fertilizer Scheme: किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार समय समय कोई ना कोई योजना लाती रहती है. इसी क्रम केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक और क्रांतिकारी योजना का ऐलान कर दिया है. जी हां आपको बता दें तमाम ऐसी फर्टिलाइजर कंपनियां जो विभिन्न नामों से अपने फ़र्टिलाइज़र को बेचकर किसानों को चुना लगाती हैं उन पर केंद्र सरकार की नेशन-वन फर्टिलाइजर (One Nation One Fertilizer) की योजना अब शिंकजा कसने वाली है. आइए इस योजना के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
इस योजना से फर्टिलाइजर उत्पादक कंपनियों के डीलरों और एजेंटों के बीच की प्रतिस्पर्धा पर भी लगाम लगाने में आसानी होगी. देश की सभी फर्टिलाइजर कंपनियां दो अक्टूबर से सिंगल ब्रांड भारत फर्टिलाइजर बेचना शुरू कर देंगी. फर्टिलाइजर मंत्रालय की ओर से सभी संबंधित पक्षकारों को पुख्ता तैयारियों के निर्देश दिया गया है. इसके तहत फर्टिलाइजर की पैकेजिंग एक समान हो जाएगी.
क्या है योजना
आपको बता दें देश में फिलहाल 177 फर्टिलाइजर कंपनियां सब्सिडी वाले उत्पाद यूरिया, डाई अमोनिया फास्फेट (DAP), नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम (NPK), म्यूरिएट आफ पोटाश (MOP) बेचती हैं. अब इन सभी कंपनियों को सिंगल ब्रांड भारत फर्टिलाइजर के नाम से फर्टिलाइजर की बिक्री करनी होगी. इससे किसानों को विभिन्न कंपनियों के डीलर और एजेंट बेवजह गुमराह नहीं कर सकेंगे. खाद की पूरी बिक्री प्वाइंट आफ सेल (POS) मशीन के माध्यम से ही हो सकेगी जो आधार नंबर से जुड़ी हुई है. इससे जल्दी ही किसानों के लैंड रिकार्ड भी जोड़ दिए जाएंगे.इस योजना में किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक फर्टिलाइजर लेने की पूरी छूट होगी.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी 2.3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. जबकि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सब्सिडी 1.62 लाख करोड़ रुपये थी. उम्मीद करते हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.