वन टाइम इन्वेस्टमेंट और बन जाएँगे करोड़पति, जानिए म्यूचूअल फंडस की यह स्कीम

 
वन टाइम इन्वेस्टमेंट और बन जाएँगे करोड़पति, जानिए म्यूचूअल फंडस की यह स्कीम

म्यूचुअल फंड में निवेश ऐसे ही नहीं बढ़ रहा है। म्यूचुअल फंड इतना अच्छा रिटर्न दे रहे हैं कि आप कुछ हजार रुपयों का निवेश करेंगे तो आप एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा का मुनाफा कमा सकते है। ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिन्होंने लोगों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है।आइए जानते है म्यूचुअल फंड की इस स्कीम का नाम यह है “निप्पन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम।” अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम की लांचिंग के समय केवल 50,000 रुपये का निवेश का किया होगा, तो आज उसकी वैल्यू आज 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई होगी।

वहीं अगर 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी। निप्पन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम ने अपनी लांचिंग से अभी तक 21479.19 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं अगर हर साल का औसत रिटर्न देखें तो यह लांचिंग से अभी तक 22.86 फीसदी रहा है। आपको बताते है यह स्कीम कब लांच हुई थी|

WhatsApp Group Join Now

निप्पन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम निप्पन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम 8 अक्टूबर 1995 में लांच हुई थी। 26 साल से निप्पन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम लगातार काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। वहीं निप्पन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से भी काफी अच्छा रिटर्न दिया है। आइये जानते हैं कि यह रिटर्न कितना रहा है। अगर सिप माध्यम से किसी ने निवेश शुरू किया होगा, तो उसे भी बहुत ही अच्छा रिटर्न मिला है।

वन टाइम इन्वेस्टमेंट और बन जाएँगे करोड़पति, जानिए म्यूचूअल फंडस की यह स्कीम
Source-WholeLife Fin

अगर किसी ने इसकी लांचिंग डेट पर इस स्कीम में 1000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी वह आज करोड़पति बन गया है। 1000 रुपये महीन के हिसाब से कुल मिलाकर अभी तक 312000 रुपये का निवेश निप्पन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम में किया गया होगा। इस वक्त इस निवेश की वैल्यू 13520128 रुपये है। इस प्रकार से निवेशकों को 4233.37 फीसदी का रिटर्न मिला है।

वहीं अगर हर साल मिला औसत रिटर्न की बात करे तो यह करीब 23.43 फीसदी का रहा है। अब जानते है सिप म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को शार्ट में सिप कहा जाता है। यह एक निवेश का तरीका है। यह काफी कुछ बैंक और पोस्ट ऑफिस की आरडी की तरह होता है। लेकिन इसमें कई और खूबियां होती हैं। इसमें निवेश बीच में घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

यह कितने ही समय के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा भी अन्य कई फायदे सिप माध्यम से निवेश में मिलते हैं। निप्पन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम का सिप रिटर्न निप्पन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्मय से भी काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने सिप माध्यम से 1 साल में 32.82 फीसदी का रिटर्न दिया है।

वहीं 2 साल में सिप माध्मय में 67.91 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके अलावा 3 साल में सिप माध्मय में 79.53 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 5 साल में यह रिटर्न 90.68 फीसदी का रहा है। इसके अलावा 10 साल में सिप माध्यम से रिटर्न 187.79 फीसदी का रहा है।

यह भी पढ़े: अगले साल फिर ढीली होगी आम आदमी की जेब? इतने फीसदी तक बढ़ सकते हैं दाम

यह भी देखे:

https://youtu.be/sjMtXN0IUtk

Tags

Share this story