Onion Price: प्याज ने फिर चौंकाया!  35 से 40 रुपए किलो हुआ, जानिए कितनी मेहंगी हुई सब्जियां  
 

 
Onion Price

Onion Price: अतिवृष्टि के बाद से ही सब्जियों के दाम में तेजी का दौर शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। थोक मंडी में ज्यादातर सब्जियां 40 रुपए किलो के करीब चल रही हैं, जो आम आदमी को 60 से 70 रुपए किलो तक खेरची में मिल रही है। प्याज एक बार फिर चौंकाने वाली स्थिति में आ गया है। मंडी में 35 से 40 किलो रुपए थोक में बेस्ट क्वालिटी का प्याज पहुंच गया है।

फुटकर में 60 से 70 रुपए किलो तक मिल रही सब्जियां

नवरात्रि शुरू होने के साथ ही आम शहरी को उम्मीद थी कि महंगी सब्जियों से राहत मिलती नजर आएगी, पर ऐसा नहीं हुआ और सब्जियों के दाम में तेजी बनी हुई है। फुटकर में आम उपभोक्ता को 60 से 70 रुपए किलो तक सब्जियों के दाम चुकाना पड़ रहे हैं, वहीं शहर की पॉश कॉलोनियों में सब्जियां सौ रुपए किलो तक घर पहुंच रही हैं। व्यापारी सलीम चौधरी ने बताया कि गिल्की, बालोर के साथ मैथी की आवक है, वहीं गुजरात से करेला और सूरजना फली आ रही है। मध्य और निम्न मध्यमवर्गीय उपभोक्ता की थाली से महंगी सब्जियों ने दूरी। इंदौर एवं आसपास के क्षेत्र की सब्जियों के पौधे पिछले महीने की तेज बारिश में खराब होने से महाराष्ट्र और गुजरात से सब्जियों की आवक हो रही है। इसका असर अब तक दिख रहा है। मैदानी क्षेत्र में सब्जियों के पौधों को ज्यादा नुकसान पहुंचाने से इंदौर एवं आसपास की लोकल सब्जियां मंडी में सीमित मात्रा में आ रही है। गुजरात और महाराष्ट्र में पहाड़ी क्षेत्र में तटों के सब्जियों के पौधे खराब नहीं हुई, जिससे बाहर की सब्जियां की पर्याप्त आवक बनी हुई है।

WhatsApp Group Join Now


प्याज की नई फसल में देरी

डेढ़ महीने से टमाटर के थोक दाम 10 रुपए किलो के नीचे चल रहे थे। अब फिर टमाटर सुख हो रहा है। थोक दाम 15 रुपए किलो को पार कर रहे हैं। इंदौर एवं आसपास के किसानों ने बारिश में जमा प्याज को तकरीबन मंडी में पहुंचा दिया है और प्याज की डिमांड अभी भी बनी हुई है, जिसके कारण प्याज की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है।

सब्जी के थोक दाम

टैंसी

40 से 45 रु किलो

भिंडी

35 से 40 रु. किलो

गिल्की

35 से 40 रु. किलो

तुराई

35 से 38 रु. किलो.

55 से 65 रु. किलो

बालोर

60 से 65 रु. किलो

बैंगन -30 से 36 रु. किलो

लौकी

15 से 20 रु. किलो

करेला

15 से 18. रु. किलो

45 से 50 रु. किलो 50 से 60 रु. किलो

मिर्ची.

100 से 110 रु. किलो

खीरा ककड़ी

15 से 20 रु. किलो,

कद्दू

12 से 15 रु. किलो

मैथी

50 से 80 रु. किलो

आलू

10 से 16 रु. किलो

प्याज

30 से 40 रु. किलो

टमाटर

12 से 15 रु. किलो


 

Tags

Share this story