टमाटर के बाद रुलाएगा प्याज? कीमतों पर लगाम के लिए सरकार ने पहली बार उठाया ये बड़ा कदम

 
Onion Price: टमाटर के बाद रुला न दे प्याज़ के दाम, निर्यात पर सरकार लगाएगी लगाम 

Onion Price: केंद्र सरकार ने देश से प्यास के निर्यात पर अप्पा बंदिया लगा दी है, दरअसल सरकार ने घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसकी कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए कदम उठाए हैं। इसके तहत प्याज के निर्यात्रा पर 40 फ़ीसदी का भारी भरकम शुल्क भी लगा दिया गया है जो इस साल के अंत तक प्रभावित रहने वाला है। 

लागू रहेगा शुल्क

आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाई गई शुल्क को लेकर शनिवार की शाम अधिक सूचना एक जारी की है, इस अधिसूचना में कहा गया है। कि सरकार ने प्याज के निर्यात्रा पर 31 दिसंबर 2023 तक के लिए 40 फ़ीसदी का शुल्क लगाने का निर्णय लिया है, इसके साथ ही सरकार ने प्याज की निर्यात पर यह पाबंदी ऐसे समय पर लगाई है, जब टमाटर के बाद प्याज के भाव आसमान छूने वाले हैं ऐसे में कहा यह भी जा रहा है। कि सितंबर से प्याज की कीमतें बढ़ने लगेंगे और आम लोगों को महंगाई के नए-नए छठ के लगेंगे इस आशंका के मध्य नजर पहले से अनुमान था, कि सरकार प्याज के निर्यात पर रोक लगाने के उपाय भी दे सकती है। 

WhatsApp Group Join Now

सरकार करेगी यह उपा

वही बता दे की प्याज की निर्यात पर पाबंदी लगने से यह भी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी, की घरेलू बाजार में इसकी उपलब्ध तथा बनी रहे, और घरेलू बाजार में पर्याप्त उपलब्धता बनी रहने से प्याज की कीमतें बेकाबू होने का कम जोखिम भी रहेगा। इसके साथ ही वही सरकार घर ले लूं आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बफर स्टॉक से भी प्याज निकलने वाली है। 

बढ़ने लगी महंगाई

टमाटर सब्जियों व मसाले के भाव में मैं के बाद से ही आग लगने लगी है, और अब एक बार फिर से महंगाई और तेजी से बढ़ने शुरू हो गई है। जुलाई में खुदरा महंगाई की दर कई महीनो के बाद 7 फ़ीसदी के पार निकल गई थी, हाल ही में रिजर्व बैंक ने अपने बुलेट ट्रेन में आशंका यह भी जाहिर की है, कि सितंबर तिमाही में खुदरा महंगाई 6 फ़ीसदी से ज्यादा रह सकती है जो कि उसकी अप्पर लिमिट भी होगी। 
 

Tags

Share this story