मौका: अपनी छत पर बिल्कुल में Free लगवाएं सोलर पैनल, सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ, ऐसे करें आवेदन

 
मौका: अपनी छत पर बिल्कुल में Free लगवाएं सोलर पैनल, सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ, ऐसे करें आवेदन

Solar Panel: भारत सरकार अब सौर ऊर्जा (Solar Panel) के क्षेत्र में लगातार ध्यान दे रही है. सरकार अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को सौर ऊर्जा पर शिफ्ट करना चाहती है. इसलिए सरकार अब सौर ऊर्जा उत्पादों पर सब्सिडी देते हुए भारी छूट प्रदान कर रही है. इसके लिए भारत सरकार (Indian government) ने सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना शुरू की है. भारत सरकार के इस कदम को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक अहम प्रयास माना जा रहा है.

क्या है सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के द्वारा लोगों को छत पर सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी मिलती है.
इस योजना के उद्देश्यों में सोसायटी भवनों में सोलर पैनल लगवाने को बढ़ावा देना, प्रदूषण कम करते हुए पैसे बचाना, सोसाइटी भवनों में सोलर पैनल लगाकर बिजली की लागत में 30 से 50 फीसदी तक की कटौती करना और 500 केवी तक के सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करना है. ये सारे फायदे आपको इस योजना में मिलेंगे. केंद्र सरकार की योजना का उद्देश्य पूरे देश में अक्षय ऊर्जा यानी रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देना है.

WhatsApp Group Join Now

20 साल के लिए मुफ्त बिजली

यदि कोई अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाता है तो उसे अपनी बिजली की लागत में 30 से 50 प्रतिशत तक की कटौती करने में मदद मिलेगी. सोलर रूफटॉप से 20 साल तक बिजली मिलेगी.

कहां करें आवेदन

इस योजना के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय में संपर्क करना होगा. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले Solarrooftop.gov.in पर जाएं.

इसके बाद होम पेज पर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करें.

फिर नए पेज पर अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने सोलर रूफ का आवेदन खुलेगा, जिसमें सभी आवेदनों को भरकर जमा करना होगा.

इस तरह आप सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो आप टोल-फ्री नंबर 1800-180-3333 पर संपर्क कर सकते हैं. सोलर रूफ टॉप इंस्टालेशन के लिए मान्यता प्राप्त प्रमाणित एजेंसियों की राज्यवार सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है. इस खबर को जनहित में शेयर करें.

ये भी पढ़ें : PKCC: भैंस खरीदने के लिए 1 लाख 60 हजार रुपए का लोन दे रही है सरकार, तुरंत बनवा लें ये कार्ड, ऐसे करें अप्लाई

Tags

Share this story