comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसPAN Card में हो गई कोई गलती तो ऐसे करें सुधार, जानें ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप बॉय स्टेप

PAN Card में हो गई कोई गलती तो ऐसे करें सुधार, जानें ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप बॉय स्टेप

Published Date:

PAN Card Correction: आज के समय में पेन कार्ड (Pan Card) एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो आर्थिक लेनदेन से लेकर अन्य ज़रूरी कामों के लिए उपयोग में आता है ।अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कई बार पैन कार्ड पर स्पेलिंग से लेकर जन्म तिथि और दूसरी गलतियां हो जाती है। इन गलतियों को सुधारना बेहद आसान है लेकिन जानकारी के अभाव में हम इसमें सुधार नहीं कर पातेष इसलिए आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप बड़ी ऑनलाइन तरीके से इसे सुधार सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

ऐसे करें PAN Card

सबसे पहले NSDL की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं।

वहां बाईं ओर ‘Application Type’ पर जाकर ड्रॉप डाउन में ‘Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card’ को चयन करना होगा।

इसके बाद अपने पैन कार्ड की श्रेणी चुनें. जिसमें इंडीविजुअल से लेकर दूसरी कैटेगरी उपलब्ध होती है।

अपनी कैटेगरी का चयन करने के बाद आवेदक की जानकारी वाले हिस्से में जरूरी जानकारी फीड करे. यहां नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और मौजूदा पैन नंबर भरना होगा।

इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक करना होगा। फिर Captcha भरें और इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद कैटेगरी के आधार पर फीस देनी होगी। जिसके बादआवेदक को बैंक रेफरेंस नंबर और ट्रांजैक्शन नंबर प्राप्त होगा।

अब ‘आधार कार्ड’ के नीचे लिखे ‘Authenticate’ बॉक्स पर क्लिक करें। फिर ई-केवाईसी के बाद ‘ई-साइन के साथ जारी रखें’ पर क्लिक करें और ओटीपी जेनरेट करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आवेदक को उसका फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगा। इसके बाद आगे की जरूरी प्रक्रिया पूरी करें।

कितना लगेगा शुल्क

इसके बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट करने से पहले पैन कार्ड अपडेट के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। पैन अपडेट करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अगर आप विदेश में रहते हैं तो इस काम के लिए 1020 रुपये फीस देनी होगी। यह भुगतान आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से कर सकते हैं। शुल्क का भुगतान करने के बाद, आपको एक टोकन नंबर जारी किया जाएगा, इसे दर्ज करें। इसके बाद आपका पैन अपडेट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Stationery Business Idea- करना है कोई बिजनेस तो यहां लगाएं अपना पैसा,कमाई होगी लाखों में,जानिए पूरी डिटेल

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Ram Navmi 2023: इस दिन जरूर करें ये उपाय, भगवान श्रीराम की होगी कृपा

Ram Navmi 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के...

Aaj ka rashifal: आज गुरुवार को किस पर होगी गुरु की कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Noida: प्राइवेट बस की चपेट में आने से घायल हुए नाबालिग लड़के की इलाज के दौरान मौत, केस दर्ज

Noida:नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 16 साल का एक नाबालिग...

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका धमाकेदार पचासा, जानें जड़े कितने छक्के-चौके

Virat Kohli: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

Gori Nagori ने सफेद सूट पहन बड़ी फुर्ती से मटकाई अपनी कमर, डांस देख पब्लिक में आई एनर्जी

हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस...