पतंजलि का भी आने वाला है Credit card, जानिए किन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

 
पतंजलि का भी आने वाला है Credit card, जानिए किन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

आपने योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतंजलि (Patanjali) आयुर्वेद कंपनी का नाम तो सुना ही होगा. बाबा रामदेव के आयुर्वेदिक व्यापार को उन्नति मिलने के बाद आज वह एक उद्योगपति के रूप में जाने जाते हैं. अपनी इस सफलता के साथ ही बाबा रामदेव ने एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर में कदम रखे और साथ ही रुचि सोया नाम की नामचीन कंपनी को भी खरीद लिया.

बाबा रामदेव का सफर यही थमा नहीं है, अब वह क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. यानि बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद कंपनी लिमिटेड अब अपना क्रेडिट कार्ड (Credit card) भी जारी करने वाली है. बाबा रामदेव की ओर से अपने ग्राहकों के लिए जारी किए जाने वाला क्रेडिट कार्ड Co-Branded Credit card के रूप में होगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RuPay_npci/status/1488389814194171904

अपने क्रेडिट कार्ड को जारी करने के लिए बाबा रामदेव ने सरकारी क्षेत्र के बड़े बैंकों में से पंजाब नेशनल बैंक(PNB) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है. इन दोनों बैंकों के साथ पार्टनरशिप पर पतंजलि के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए जाएंगे. एनपीसीआई के Rupay प्लेटफार्म पर क्रेडिट कार्ड जारी होंगे.

दो रूप में आएगा पतंजलि क्रेडिट कार्ड

पतंजलि की ओर से जारी किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड दो प्रकार के होंगे. क्रेडिट कार्ड के दो वैरियंट हैं- PNB Rupay प्लेटिनम और PNB Rupay सेलेक्ट. इन दोनों ही क्रेडिट कार्ड में अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही cashback, insurance आदि विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं.

आइए जानते हैं पतंजलि की क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फायदे

  1. यदि आप पतंजलि के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं, तो क्रेडिट कार्ड के एक्टिव होते ही सबसे पहले आपको वेलकम बोनस प्राप्त होगा. जिसमें आपको add on card के विकल्प के साथ ही 300 रिवॉर्ड पॉइंट भी दिए जाएंगे.
  2. इसके साथ ही बाबा रामदेव की क्रेडिट कार्ड के साथ बीमा इंश्योरेंस भी मुफ्त में दिया जाएगा. पीएनबी बैंक से मिली सूचना के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड पर दो लाख रुपए का एक्सिडेंटल डैथ बेनिफिट के नाम पर insurance cover दिया जाएगा.
  3. पतंजलि के प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड पर फिलहाल जॉइनिंग का शुल्क शून्य रखा गया है, लेकिन इसके सेलेक्ट वर्जन में 500 रुपए का जॉइनिंग शुल्क रखा गया है. क्योंकि इस वर्जन में सुविधाएं काफी मौजूद हैं.
  4. इसके साथ ही पीएनबी के एक अधिकारी ने बताया है कि, पतंजलि के क्रेडिट कार्ड की न्यू लॉन्चिंग होने के साथ ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाने वाली है. जिसमें क्रेडिट लॉन्च होने की 3 महीने की अवधि तक अगर कोई कार्ड होल्डर पतंजलि प्रोडक्ट खरीदता है तो उसे 2 फ़ीसदी कैशबैक प्राप्त होगा. लेकिन आपका ट्रांजैक्शन ₹2500 से ज्यादा का होना चाहिए.
  5. आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं या credit card
    के जरिए बाहरी खरीदारी भी कर सकते हैं, तथा नकदी निकालने का भी काम कर सकते हैं.

पतंजलि क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट

पतंजलि की क्रेडिट कार्ड के दोनों वेरिएंट की लिमिट अवधि अलग-अलग निर्धारित की गई है. इस प्रकार पतंजलि के प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड पर ₹25 हजार से ₹50 लाख तक की क्रेडिट सीमा निर्धारित की गई है वहीं दूसरी ओर सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर ₹50 हजार से ₹10 लाख तक की क्रेडिट सीमा तय की गई है.

Tags

Share this story