ध्यान दें! ये बैंक 1 अगस्त से लागू कर रहा है नया नियम , जानें तुरंत, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

 
ध्यान दें! ये बैंक 1 अगस्त से लागू कर रहा है नया नियम , जानें तुरंत, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

Bank Of Baroda cheque rule : बैंक ऑफ बड़ौदा के अगर आप ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि बैंक चेक संबंधि नियमों में बदलाव करने जा रहा है. दरअसल, 1 अगस्त, 2022 से Bank Of Baroda के ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन (Positive Pay Confirmation) नियम लागू होगा.

क्या कहा बैंक ने?

अब बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को 5 लाख रुपये से अधिक के चेक में महत्वपूर्ण जानकारी को वेरिफाइड करने से पहले बैंक को कॉल करके से पुष्टि करनी होगी.

बैंक सर्कुलर के अनुसार, "01.08.2022 से पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन को 05 लाख और उससे अधिक के चेक के लिए अनिवार्य किया जाएगा. अगर कंफर्मेशन नहीं होता है तो चेक को वापस किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
ध्यान दें! ये बैंक 1 अगस्त से लागू कर रहा है नया नियम , जानें तुरंत, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

जानिए क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम

पॉजिटिव पे सिस्टम में तय रकम से अधिक वैल्यू वाले चेक की जानकारी बैंक को पहले से देनी होती है. बैंक भुगतान के पहले इसकी जांच करता है. यह एक ऑटोमेटेड फ्रॉड डिटेक्शन टूल है. आरबीआई की ओर से इस नियम को लागू करने का मकसद चेक का गलत इस्तेमाल रोकना है.

पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक जारी करने वाले को SMS, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या मोबाइल बैंकिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डेट, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, कुल अमाउंट, ट्रांजेक्शन कोड और चेक नंबर की जानकारी बैंक को कन्फर्म करनी होगी. चेक पेमेंट से पहले इन जानकारियों को बैंक क्रॉस-चेक करेगा। अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो बैंक उस चेक को रिजेक्ट कर देंगे.

इस खबर को जनहित में शेयर करें.

ये भी पढ़ें: Aadhaar Card में आपका फोन नंबर नहीं है रजिस्टर्ड, तो ना लें टेंशन, ऐसे तुरंत हो जाएगा डाउनलोड


Tags

Share this story