खुशखबरी! यहां कुंवारों को पेंशन देगी सरकार, ऐसा करने वाला देश का पहला होगा ये राज्य   

  
खुशखबरी! यहां कुंवारों को पेंशन देगी सरकार, ऐसा करने वाला देश का पहला होगा ये राज्य   

Haryana News: हरियाणा में जल्द कुंवारों को पेंशन मिलेगी। जनसंवाद कायक्रम के दौरान 60 साल के अविवाहित बुजुर्ग की मांग पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह फैसला लिया है। इसका फायदा 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को मिलेगा। पेंशन उन्हीं कुंवारों को मिलेगी, जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख से कम होगी। इस स्कीम से राज्य के सवा लाख कुंवारों को पेंशन का लाभ मिलेगा। सीएम की इस बारे में अफसरों से मीटिंग हो चुकी है। एक महीने के भीतर हरियाणा सरकार इस स्कीम को लागू करने की तैयारी में है। स्कीम लागू होने के बाद हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा।

सीएम ऑफिस की तरफ से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में जल्द कुंवारों को पेंशन मिलेगी। जनसंवाद कायक्रम के दौरान 60 साल के अविवाहित बुजुर्ग की मांग पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह फैसला लिया है। इसका फायदा 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को मिलेगा।

पेंशन के रूप में मिल सकते हैं 2750 रुपए

हरियाणा में अभी बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग पेंशन दी जाती है। बौने लोगों और किन्नरों को हरियाणा सरकार आर्थिक मदद देती है। इसके साथ ही सरकार सिर्फ बेटियों वाले माता-पिता में से किसी एक का निधन होने पर 45 से 60 साल तक आर्थिक मदद के रूप में 2,750 रुपए दिए जाते हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक कुंवारों को भी सरकार 2,750 रुपए पेंशन दे सकती है।

विधवा की तरह गरीब विधुर को भी पेंशन देने पर विचार

हरियाणा में अविवाहितों के साथ ही गरीब विधुर को पेंशन देने पर विचार किया जा रहा है। हर राज्य में पति की मौत के बाद पत्नी को विधवा पेंशन के रूप में आर्थिक मदद की जाती है। इस राशि के जरिए वह सम्मान से रह सकती है, इसलिए पुरुषों को भी सरकार विधुर पेंशन देने पर विचार कर रही है। हरियाणा में कुंवारों के लिए पेंशन शुरू करने को यहां के बिगड़े लिंग अनुपात से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जो पहले काफी खराब रहा है। हालांकि पिछले 10 सालों में हरियाणा के लिंग अनुपात में 38 अंकों का सुधार आ चुका है।

ये भी पढ़ें: कंगाली की कगार पर पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर, अब लगा एक और बड़ा झटका

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी