Personal Loan: अचानक आन पड़ी लाखों रुपये की ज़रूरत, तो ये फेमस कंपनी दे रहीं है आसानी से लोन

 
Personal Loan: अचानक आन पड़ी लाखों रुपये की ज़रूरत, तो ये फेमस कंपनी दे रहीं है आसानी से लोन

Google Pay: ऑनलाइन पेमेंट कंपनी गूगल पे (Online Payment Company Google Pay) अब एक लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन दे रहा है. जीवन में हमें बहुत बार पैसे की आकस्मिक जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में हम बैंक की तरह देखते है लेकिन बैंक से आपको बहुत ज़्यादा ब्याज दरों पर पर्सनल लोन (Personal Loan) मिलता है.

लेकिन अब आपको इधर-उधर मुँह ताकने की ज़रूरत नहीं है. हम आपके लिए एक ऐसा नया तरीका लाए है. जिसके जरिए आपको 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन हाथों-हाथ मिल जाएगा. आप गूगल पे (Google Pay) को तो जानते ही होंगे. बहुत सारे लोग इस ऑनलाइन पेमेंट ऐप को इस्तेमाल भी करते होंगे.

WhatsApp Group Join Now

अब आपको इसी से 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) मिल सकता है. दरअसल गूगल पे ने डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited) के साथ गठजोड़ कर लिया है.इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर डिजिटल पर्सनल लोन (Digital Personal Loan) की पेशकश कर रही हैं. जिससे वह मार्केट में अपनी अलग पहचान बना पाए.

Personal Loan: अचानक आन पड़ी लाखों रुपये की ज़रूरत, तो ये फेमस कंपनी दे रहीं है आसानी से लोन
Source- PixaBay

इस लोन को आप 36 महीने या ज़्यादा से ज़्यादा 3 साल की किश्तों में लौटाया जा सकता है. फिलहाल डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited) के साथ पार्टनरशिप के तहत ये सुविधा देश के 15,000 पिन कोड्स पर उपलब्ध हो सकती है. यानी की पिन कोड के माध्यम से यह सुविधा जन-जन तक पहुँचाई जाएगी.

अगर आप प्री-अप्रूव्ड कस्टमर्स (Pre-Approved Customer) हैं. तो ग्राहक के लोन की एप्लीकेशन रियल टाइम में प्रोसेस हो जाएगी और इसके कुछ देर बाद ही आपको अपने अकाउंट में 1 लाख रुपये तक का लोन आ जाएगा. आपको बता दे की आपके अकाउंट की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए, तभी ये लोन मिल पाएगा. हर शख्स को ये लोन मिल ही जाए ऐसा जरूरी नहीं हैं.

यह भी पढ़े: Personal Loan : पर्सनल लोन में चाहते है Balance Transfer का फायदा, तो करें यह काम

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story