पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर आया उछाल, जानें कहां क्या है रेट
Petrol Price Rise: दो दिनों की शांति के बाद आज मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम बढ़ गए हैं। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 90.83 रुपये हो गया है। वहीं डीजल में भी 35 पैसे का छलांग आया है. डीजल अब 81.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम इस महीने में दो बार बढ़ चुके हैं. वहीं पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम बढ़ने से जनता की जेब पर आर्थिक बोझ पड़ना शुरू हो जाता है. सबसे ज्यादा समस्या उन्हें होती है जो ट्रासपोर्ट के जरिये सामान मंगवाते हैं. जिसमें व्यापारी वर्ग, किसान, आदि इन सब पर असर पड़ता है. साथ ही पेट्रोल और डी़जल के दामों में बढ़ोतरी होने से घरेलू सामान के दाम भी बढ़ जाते हैं.
पेट्रोल और डीजल का यह है रेट
आको बता दें कि अब मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये पर पहुंच गया है। डीजल की कीमत 88.44 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। कोलकाता में पेट्रोल 91.12 और डीजल 84.20 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 92.90 और 86.31 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं नोएडा की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.19 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 89.13 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम में बढ़ोतरी होने से लोगों की चिंता भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में बनकर तैयार, राष्ट्रपति कोविंद कल करेंगे उद्घाटन