Petrol-Diesel Price: आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में लगी आग, इन शहरों में हुआ महंगा
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में आज एक बार फिर से आग गई है. जिससे आम जनता को अब वाहन चलाने के लिए अब और जेब ढीली करनी होगी. तेल कंपनियों ने आज यानि बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. इसलिए आज से ही दिल्ली (Petrol Price in Delhi), मुंबई, कोलकाता समेत अन्य शहरों में इसके नए रेट लागू हो जाएंगे.
दिल्ली में आज से ही पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 106.19 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल के रेट में 35 पैसे की बढ़ोतरी हो जाने से अब 94.92 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है. जबकि मंगलवार को यहां पर पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं मुंबई (Petrol Price in Mumbai) में पहले पेट्रोल के रेट 111.77 रुपये थे, जो कि आज 112.11 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. इसके अलावा डीजल के रेट बढ़कर 102.89 रुपये प्रति लीटर पर आ गए है.
शहर | पेट्रोल के ताजा रेट | डीजल के ताजा रेट |
---|---|---|
दिल्ली (Delhi) | 106.19 | 94.92 |
मुंबई (Mumbai) | 112.11 | 102.89 |
कोलकाता (Kolkata) | 106.77 | 98.03 |
चेन्नई (Chennai) | 103.31 | 99.26 |
रांची (Ranchi) | 100.58 | 100.17 |
भोपाल (Bhopal) | 114.81 | 104.15 |
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 और 13 अक्टूबर को कोई बदलाव नहीं देखा गया था. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल इस समय 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा पर पहुंच रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम में आज जनता की जान पहले ही निकल दी थी. वहीं अब दिल्ली के लोगों का जेब खर्च और बढ़ गया है. जिससे स्थानीय लोगों को महंगाई की मार झेलनी होगी.
गौर करने वाली है ये है कि तेल कंपनियों की तरफ से रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के दाम की नई रेट लिस्ट जारी की जाती है. जिसके जरिए हमें यह पता चलता है कि कौन से राज्य़ में तेल की कीमत में इजाफा हुआ है. हालांकि कई बार रेट एक से ही रहते हैं. त्योहार के इस सीजन में महंगाई आम जनता की कमर तोड़ती जा रही है.
जाति समाज पर टिप्पणी करने से पुलिस की गिरफ्त में ये दो हस्तियां, सोशल मीडिया पर लोग दिखा रहे नफरत
ये भी पढ़ें: आज सोने में आई गिरावट तो चांदी चमकी, जानिए अपने शहर का ताजा भाव