Petrol & Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर लगी आग, जानें नए रेट

 
Petrol & Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर लगी आग, जानें नए रेट

Petrol & Diesel Price: पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो गई है. जिससे वाहन चालकों को अपनी जेब थोड़ा ज्यादा ढीली करनी होगी. दिल्ली (Delhi) में आज यानि रविवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे बढ़ने के बाद 99.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल के दाम में 18 पैसे बढ़कर 89.30 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. आपको बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव होता है.

सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से जारी किए गए नए रेट के अनुसार मुंबई पेट्रोल और डीजल की कीमतें 105.58 रुपये और 96.91 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.44 और और डीजल के दाम लीटर 93.91 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 99.45 रुपये और डीजल के दाम 92.27 रुपये रुपये प्रति लीटर हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1411523476335124485

आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तेलंगाना और कर्नाटक में 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है. इसके अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई में पहले भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं.

दरअसल,पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना सुबह छह बजे बदलाव होता है. जिसके बाद सुबह यह नई दरें लागू हो जाती हैं. राज्य के हिसाब से पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन समेत अन्य चीजें जोड़ने के बाद इनके दाम तय किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: 46,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के साथ सोने के भाव में उतार-चढ़ाव जारी, जानें ताज़ा रेट

Tags

Share this story