Petrol & Diesel Price: आज फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए अपने शहर के नए रेट

 
Petrol & Diesel Price: आज फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए अपने शहर के नए रेट

Petrol & Diesel Price Rise: पेट्रोल और डीजल के रेट आज फिर से बढ़ा दिए हैं. जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है. वाहन चलाने के लिए अब लोगों को और अधिक जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि आज यानि रविवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के रेट में इजाफा कर दिया गया है. वहीं आज पेट्रोल की कीमत 30 से 35 पैसे बढ़ाए गए है जबकि डीजल की कीमत में 34 से 38 पैसे का इजाफा हुआ है.

एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price in Delhi) आज 107.59 रुपये और डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा मुंबई में (Petrol Price in Mumbai) पेट्रोल के रेट 113.46 रुपये और डीजल के रेट 104.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं कोलकाता (Petrol Price in Kolkata) में पेट्रोल 108.11 रुपये और डीजल 99.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि चेन्नई (Petrol Price in Chennai) में पेट्रोल की कीमत 104.52 रुपये और डीजल 100.59 रुपये पर चल रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1452075592342409217

आपको बता दें तेल कंपनियां रोजाना सुबह छह बजे तेल के नए रेट जारी करती हैं. जिसके बाद पता चलता है कि कौनसे शहर में कितने रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं इस समय महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये का आंकडा पार कर चुकी है. जबकि मुंबई में इस समय पेट्रोल सबसे महंगा है.

ऐसे चेक करें अपने शहर के रेट

अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप एक नंबर पर एसएमएस भेजना होगा. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा. इसके बाद आपके फोन में एक मैसेज आएगा जिससे सभी रेट दिए गए होंगे.

NCB ऑफिसर की अनन्या को ज़ोरदार फटकार, कहा- यह कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं!

https://youtu.be/qNkAp31lTC4

ये भी पढ़ें: आज सोने और चांदी के रेट में आया उछाल, 46,650 रुपये में खरीदें 10 ग्राम गोल्ड

Tags

Share this story