Petrol & Diesel Price: आज फिर तेल की कीमत में लगी आग, पेट्रोल पंप जाने से चेक कर लें नए रेट
Petrol & Diesel Price: महंगाई की मार दिन प्रतिदिन लोगों की जेब पड़ती जा रही है. जिससे वाहन चलाने वाला आम आदमी पेट्रोल की नई कीमतों के कारण परेशान हो गया है. इसलिए अगर आप आज पेट्रोल पंप पर अपने वाहन में पेट्रोल और डीजल डलवाने जाएं तो उससे पहले नीचे गिए रेट एक बार जरूर देख लें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा कर दिया है. जिससे आम आदमी की जेब से पैसों का वजन कम होता दिखाई दे रहा है.
तेल कंपनियों द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार दिल्ली में (Petrol Price in Delhi) पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 107.59 रुपये से बढ़कर 107.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल की कीमत 96.32 रुपये से ऊपर जाकर 96.67 रुपये पर पहुंच गई है . इसके अलावा मुंबई (Petrol Price in Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 113.80 रुपये पर आ गई है जबकि डीजल की कीमत 104.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है.
वहीं कोलकाता (Petrol Price in Kolkata) में पेट्रोल 108.45 रुपये और और डीजल 99.78 रुपये हो गया है. चेन्नई में (Petrol Price in Chennai) पेट्रोल और डीजल 104.83 रुपये व 100.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं गौर करने वाली बात यह है कि आज से ठीक तीन पहले पेट्रोल और डीजल के रेट में इजाफा हुआ था.
शहर का नाम | पेट्रोल के प्राइस | डीजल के प्राइस |
दिल्ली (Delhi) | 96.67 | 107.94 |
मुंबई (Mumbai) | 104.75 | 113.80 |
चेन्नई (Chennai) | 100.92 | 104.83 |
कोलकाता (Kolkata) | 99.78 | 108.11 |
आपको बता दें तेल कंपनियां रोजाना सुबह छह बजे तेल के नए रेट जारी करती हैं. जिसके बाद पता चलता है कि कौनसे शहर में कितने रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं इस समय महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये का आंकडा पार कर चुकी है. जबकि मुंबई में इस समय पेट्रोल सबसे महंगा है.
हफ्ते के इन दिनों में क्यों नहीं काटे जाते बाल-नाखुन? जानिए कारण
ये भी पढ़ें: आज फिर बढ़े सोने के दाम, 47,270 रुपये में हुआ 10 ग्राम, जानिए अपने शहर का रेट