Petrol Diesel Price: आज 18वें दिन भी नहीं बदले तेल के दाम,जानें अपने शहर में कीमतें
पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत अभी स्थिर बनी हुई है।सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज यानी 22 नवंबर, अट्ठारहवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कई महीनों से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में आग लगा हुआ था। लेकिन पिछले 2 सप्ताह से सरकार ने पेट्रोल का दाम कम कर आम आदमी के लिए राहत दी है।
20 दिन पहले का जिक्र हो तो देश के लगभग सभी राज्य में पेट्रोल का दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके थे। अगर वर्तमान समय में जिक्र हो तो दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
राजधानी दिल्ली को छोड़कर और महानगर में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत पहले से घटी हुई है। मायानगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। मां काली के शहर कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं महानगर चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।
वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। जबकि मायानगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।