Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के गिरे इतने दाम, जानें आज के ताज़ा रेट 

 
Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के गिरे इतने दाम, जानें आज के ताज़ा रेट 

Diesel Price: कुछ दिन पहले सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने को लेकर लगातार चर्चा चल रही है. वैश्विक बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हैं, जिसके चलते माना जा रहा है कि भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह साल आम लोगों की जेब के लिए काफी अहम साबित होगा। हालांकि, अब देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, जिससे हर किसी की जेब का बजट बिगड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से ज्यादा और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा दाम पर बिक रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आम चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट हो सकती है, जिससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी। 

जानिए कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

कितने रुपये सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? ये सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है. माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ी गिरावट आ सकती है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 3 रुपये सस्ता हो सकता है, जिससे हर किसी के जेब बजट को राहत मिलेगी।  यूपी के नोएडा में पेट्रोल 41 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यहां डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 96.99 रुपये, जबकि डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

WhatsApp Group Join Now

जानिए कितने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर?

कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में काफी कटौती की थी. सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में चमत्कारिक ढंग से 200 रुपये की कटौती कर आम लोगों को खुशखबरी दी थी, जो एक बड़ा तोहफा साबित हो रहा है. अब आप सिर्फ 940 रुपये में LPG सिलेंडर खरीद सकते हैं। 


 

Tags

Share this story