Petrol Prices Updates: 15 दिनों बाद गिरे पेट्रोल और डीज़ल के दाम, जानें नई कीमतें

 
Petrol Prices Updates: 15 दिनों बाद गिरे पेट्रोल और डीज़ल के दाम, जानें नई कीमतें

दुनिया में कच्चे तेल के सबसे बड़े ग्राहक, अमेरिका में क्रूड ऑयल इंवेंट्री घट गई है. इसी के साथ वहां पेट्रोलियम पदार्थों के खपत में भी तेजी आ रही है. इसी वजह से कल कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. हालांकि भारतीय बाजार (Domestic Market) में आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) दोनों ईंधनों के दाम में कटौती की. गौरतलब है इससे पहले लगातार 15 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज मिली राहत

दिल्ली में पेट्रोल आज 16 पैसे सस्ता होकर 90.56 रुपये से कम होकर 90.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में भी पेट्रोल 96.98 रुपये प्रति लीटर से 15 पैसे कम होकर 96.83 पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये से कम होकर 90.62 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 92.43 रुपये पर बिक रहा है.

WhatsApp Group Join Now

भारत से जुडी तमाम खबरों की ताज़ा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करे

4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें

शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 90.56 90.40
मुंबई 96.98 96.83
कोलकाता 90.77 90.62
चेन्नई 92.58 92.43

एक साल में पेट्रोल 21 रुपये महंगा हुआ

अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 15 अप्रैल 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 69.59 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 20.81 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 15 अप्रैल 2020 को 62.29 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 18.44 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. आपको बता दें कि एक साल पहले इस दौरान कच्चा तेल 30 डॉलर प्रति बैरल के नीचे था.

ये भी पढ़ें: पिछले 24 घंटो में टूटे सारे रिकॉर्ड मिले दो लाख नए केस, लॉकडाउन की आहट!

Tags

Share this story