PM Awas Yojana: आवास बनवाने के लिए मिली राशि से बनवाया मंदिर, ग्रामीणों ने भी नेक काम में की मदद, अधिकारी बोले- जांच होगी

 
PM Awas Yojana: आवास बनवाने के लिए मिली राशि से बनवाया मंदिर, ग्रामीणों ने भी नेक काम में की मदद, अधिकारी बोले- जांच होगी

PM Awas Yojana: प्रधानंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर बनवाने के लिए राशि दी गई थी। कुछ लोगों ने इस राशि का इस्तेमाल अपना घर बनवाने में किया लेकिन विदिशा में स्थिति कुछ और दिखी। मध्य प्रदेश के विदिशा में योजना की राशि से आवास नहीं बल्कि भगवान के लिए मंदिर बनवा दिया। शख्स द्वारा किये गए इस नेक काम में ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया।

नेत्रहीन मिश्रीलाल मालवीय ने बताया कि मेरे नाम 3 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के लिए पैसे मिले थे। मिश्रीलाल ने 1.20 लाख रुपए की राशि से मंदिर बनवा दिया और उसमें शिव परिवार स्थापित कर मंदिर बना दिया। यह घर नहीं पूरे मंदिर शिखर, गर्भ ग्रह और दहलान के रूप में स्थापित मंदिर है, जिसमें शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित हैं।

WhatsApp Group Join Now
PM Awas Yojana: आवास बनवाने के लिए मिली राशि से बनवाया मंदिर, ग्रामीणों ने भी नेक काम में की मदद, अधिकारी बोले- जांच होगी

मिश्रीलाल को शासन से 600 रुपए प्रतिमाह पेंशन भी मिलती है। मंदिर के पास बने एक कक्ष में ही वह गुजर बसर करते हैं। पूरे गांव के लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं। घर की जगह मंदिर बनाने की बात जब अधिकारियों को पता चली तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता। यह पूरी तरह आवासीय निर्माण के लिए योजना है। क्या, कैसे हो गया, जानकारी ली जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Pension Loan Scheme: पेंशन लोन से रिटायर्ड लोग पूरी कर सकेंगे अपनी जरूरतें, जानें कैसे करना है अप्लाई

Tags

Share this story