PM Gramin Yozna : पीएम मोदी ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, ऐसे उठाएं लाभ

 
PM Gramin Yozna : पीएम मोदी ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, ऐसे उठाएं लाभ

PM Gramin Yozna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. बता दें कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार ने एक फैसला लिया है.

दरअसल सरकार ने समाज में महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय को रोकने के लिए बड़ा यह फैसला लिया. जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ समाज में इज्जत भी मिली है.

ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की दी सुविधा

बता दें कि पीएम मोदी ने ग्रामीण इलाके की महिलाओं को 5000 रूपए की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा देने की घोषणा की है. साथ ही ग्रामीण इलाके की महिलाओं को दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में जोड़ा जाएगा.

इस योजना के तहत सरकार सबसे पहले महिलाओं को इस मिशन में जोड़ा जाएगा. जिसके बाद महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ उठी है. जिसे लेकर उन लोगों ने पीएम मोदी को वर्चुअली धन्यवाद दिया है.

WhatsApp Group Join Now

केंद्र सरकार के एलान के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सदस्यों को पांच हजार रुपए का ओवरड्राफ्ट दिया जाएगा. वहीं इस विषय में वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में इसकी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) ने देश के ग्रामीण इलाकों में महिला स्वसहायता समूहों की सदस्याओं को ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

भारत सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. जिसके तह केंद्र सरकार ग्रामीणों के लिए नई-नई योजनाएं बना रही है. जिसका लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंच रहा है. जिसका मुख्य उद्देशय महिलाओं को एकजूट कर आर्थिक रूप से मजबूत करना है. जिसमें करीब 5 करोड़ महिलाओं को जोड़ने की तैयारी है. साथ ही उन 5 करोड़ ग्रामीण महिलाओं का भविष्य भी सुधर जाएगा और इन पैसों से वो आराम से अपना भरण-पोषण कर सकतीं है.

यह भी पढ़ें  - Rojgar Vikas Bharti 2022 : 10वीं-12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

Tags

Share this story