PM Kisan Latest Update: 31 मई तक KYC करें अपडेट, नहीं तो फंस जाएगी 11वीं किस्त, जानें पूरी प्रक्रिया

 
PM Kisan Latest Update: 31 मई तक KYC करें अपडेट, नहीं तो फंस जाएगी 11वीं किस्त, जानें पूरी प्रक्रिया

PM Kisan Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना की 11वीं किस्त जल्द आने वाली है लेकिन अबकी बार पीएम किसान योजना की किस्त फर्जी तरीके से लेने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. यानि आप इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं और पहले पीएम किसान की किस्त पा चुके हैं तो आपको हर हाल में 31 मई 2022 तक ई-केवाईसी कराना होगा. इसके अभाव में आपकी अप्रैल-जुलाई 2022 की किस्त फंस सकती है.

देश के 12 करोड़ 54 लाख से अधिक किसान परिवारों को इस किस्त का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अगर आपने अबतक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो हम आज वो प्रक्रिया बता रहे हैं जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं.

PM Kisan Latest Update: 31 मई तक KYC करें अपडेट, नहीं तो फंस जाएगी 11वीं किस्त, जानें पूरी प्रक्रिया
image credit: Reprensentative image

ऐसे करें E KYC

STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें. अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा. इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें.

WhatsApp Group Join Now

STEP 2: अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें .इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा.इसे दिए गए बाक्स में टाइप करें.

STEP 3: इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा. इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा. इसे भरें और सबमिट पर टैप करें.

ये भी पढ़ें : SBI के इस बिजनेस से जुड़कर कमाएं 90 हजार रुपए महीना, ऐसे करें अप्लाई

Tags

Share this story