PM Kisan Samman Nidhi Yojna: 12 वीं किस्त से पहले किसानों के मिल सकता है एक और फायदा! जल्द करें यह काम
PM Kisan Samman Nidhi Yojna : PM Kisan Samman Yojna के तहत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 11वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किए थे. ऐसे में 12वीं किस्त के लिए यही उम्मीद है कि इसके 2 हजार रुपये 1 सितंबर 2022 के बाद ही किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे. क्योंकि फाइनेंशियल ईयर में पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच आती है. दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच आती है. कृषि विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 12वीं किस्त 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच आ सकती है।सरकार लाभार्थियों को 2,000 रुपये के साथ ही 'किसान क्रेडिट कार्ड' (Kisan Credit Card) की बड़ी सुविधा देने जा रही हैं। अगर आपने अभी तक इस स्कीम के लिए एप्लीकेशन नहीं दिया हैं तो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड?
केसीसी का फायदा पात्र और योग्य लाभार्थियों को मिलता है. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए आप आप अपनी फसल से जुड़े खर्च को भी निकाल सकते हैं. आप बीज, खाद, मशीन आदि चीजों के लिए आप पैसे निवेश कर सकते हैं. केसीसी के आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी बैंक का चुनाव कर सकते हैं. इसके लिए आप 3 लाख का लोन 5 साल तक के लिए लिया जा सकता है. वहीं इसके ब्याज दर पर भी सरकार द्वारा 2 प्रतिशत की छूट मिलती है. ऐसे में आपको 9% के बजाए 7% ही ब्याज देना होगा
क्या है आवेदन का तरीका?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप आवेदन किसी भी बैंक में जाकर कर सकते हैं. बैंक में जाकर आपको एक फॉर्म फिल करना होगा. इसके साथ ही योजना संबंधित कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी वहां जमा करना होगा. बैंक अपने डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेगी. पीएम किसान योजना के लाभार्थी आसानी से केसीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
2 पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
पैन कार्ड (PAN Card)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
यह भी पढ़े: PM Kisan Samman Nidhi Yojna: 11वीं किस्त के आने से पहले इस योजना में हुए दो बड़े बदलाव, पढ़िए पूरी खबर