PM Kisan Samman Nidhi Yojna: सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ, सीधे खाते में आएंगे 6,000 रुपए

 
PM Kisan Samman Nidhi Yojna: सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ, सीधे खाते में आएंगे 6,000 रुपए

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: केंद्र सरकार द्वारा सालाना 6 हज़ार रुपए तीन किस्तों में लघु-सीमांत किसानों के खाते में दिए जा रहे हैं. केंद्र सरकार का मानना है कि इस धनराशि से किसानों को कृषि करने में सहायता मिलेगी. आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत की जा चुकी है और अब तक 10 किस्तें लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर भी की जा चुकी हैं. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 2019 में कर दी गई थी. और इस योजना के तहत सीधे किसानों के खाते में 6 हज़ार रुपए 3 किस्तों में आते हैं.

सामने आईं फर्जीवाड़े की ख़बर

केंद्र सरकार की इस योजना में कई राज्यों की तरफ से फर्जीवाड़े की ख़बर भी सामने आई है. जिस पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने कई कड़े नियम भी बनाए. इस योजना से जुड़े हुए कुछ नियमों में बदलाव इस प्रकार किया गया है कि अब यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको पंजीकरण कराने के लिए राशन कार्ड लाना अनिवार्य है. बिना सही राशन कार्ड के आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

और किन-किन कागज़ो की जरूरत

आपको सर्वप्रथम प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत नए पंजीकरण के लिए अपना सही राशन कार्ड नम्बर देना होगा. आपको बता दें कि पहले की तरह अब आपको खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व घोषणा पत्र इत्यादि की कॉपी जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है. अब आपको अपने दस्तावेजों की डीएफ फाइल बनाकर सीधे पोर्टल पर अपलोड करना है.

इस तरह अपनी किस्त को कर सकते हैं 'चेक'

अपनी क़िस्त को चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम प्रधानमंत्री किसान की आधिकारिक डिजिटल वेबसाइट पर जाना होगा, जोकि pmkisan.gov.in इस प्रकार है. इसके बाद आप 'किसान कॉर्नर सेक्शन' पर क्लिक करें, फिर beneficiary status के विकल्प पर क्लिक करने से किसान अपने आवेदन की दिनांक/स्थिति, अपना नाम और बैंक खाते में जमा कुल राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Tags

Share this story