Pm kisan Samman Nidhi Yojna: किसानों के खाते में जल्द पहुंचेगी अगली किस्त, फटाफट करें आवेदन
Pm kisan Samman Nidhi Yojna: मोदी सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत विभिन्न किसानों को लाभ प्राप्त हुआ है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के खातों में अब तक 10 किस्तों की राशि दी जा चुकी है.
इसके साथ ही अब इस योजना से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सरकार इस योजना से जुड़े लोगों को अब अगली किस्त देने का भी विचार कर रही है. 10 किस्तें प्राप्त करने के बाद योजना से जुड़े लाभार्थियों को 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार रहा है. लेकिन अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है.
यह भी पढ़े:- क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकता है ‘PM Kisan Samman Yojana’ का लाभ
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त अप्रैल माह के पहले सप्ताह में किसानों के खातों में पहुंचाई जाएगी. बता दें कि केंद्र सरकार की इस पीएम सम्मान निधि योजना के तहत योजना से जुड़े लाभार्थियों को सालाना ₹6000 की राशि तीन किस्तों में उनके खाते में ट्रांसफर कराई जाती है. योजना से जुड़े विभिन्न लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है.
लेकिन इसके बावजूद अभी भी कुछ ऐसे किसान मित्र हैं जिन्हें इस योजना से जोड़ने की प्रक्रिया का विशेष ज्ञान नहीं है. इस योजना से जुड़ने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही आप इस योजना का लाभ उठाने के योग्य बन सकते हैं.
आपको बता दें, 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य जमीन वाले किसान इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्न हैं....
- किसानी जमीन के मूल कागजात
- आवेदक की बैंक की पासबुक
- वोटर आईडी कार्ड
- पहचान पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वामित्व में आने वाली भूमि का पूरा विवरण।
अपना नाम पंजीकृत करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
• सबसे पहले website को ओपन कर लें. Open करने के बाद आपको होम पेज पर जाकर ‘किसान कॉर्नर’ दिखाई देगा. इस option पर क्लिक करें.
• इसके बाद ‘नए किसान पंजीकरण’ पर क्लिक करें. जिसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा.
• इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर सभी जानकारी उचित रूप से भरे दें.
• सभी जानकारी उचित रूप से बढ़ने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
• इसके साथ ही भविष्य के संदर्भ हेतु इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी सेव करना उचित रहेगा.